भिलाईनगर 8 जून 2024:- कुम्हारी स्थित हाऊसिंग बोर्ड के खारुन ग्रीन्स कॉलोनी के एक मकान के अलग-अलग कमरे में दो सगे भाईयों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में हिमांशु शर्मा ( 36 वर्ष ) व सुधांशु शर्मा ( 32 वर्ष ) पिता स्व. मोहित शर्मा हैं। इनके माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। दोनों भाईयों की शादी नहीं हुई थी। कुम्हारी पुलिस ने देर रात दोनों भाईयों के डिकंपोज शव को शास्त्री हास्पिटल सुपेला के मर्च्यूरी में रखवा दिया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। हिमांशु शर्मा की लाश उसके कमरे में नग्न अवस्था में मिली थी कमरे में उसने लैट्रिन कर दी थी और चद्दर से पोछा था कमरा पेशाब से भरा था छोटा भाई सुधांशु शर्मा दिव्यांग बताया जाता था!
बीते शुक्रवार शाम को खारुन ग्रीन्स में रहने वाले हिमांशु और सुधांशु शर्मा के मकान से आ रही असहनीय बदबू से पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। दोनों भाई तीन – चार दिन से नजर नहीं आ रहे थे। पड़ोसियों ने कुम्हारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने देखा कि अलग अलग कमरे में दो लाशें पड़ी हैं। लाश 50 प्रतिशत तक डिकंपोज हो चुकी थी, लिहाजा पुलिस ने पंचनामा के बाद लाश सुपेला सरकारी अस्पताल के मर्च्यूरी भिजवा दिया। यहां से आज दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजे जाने का निर्णय लिया गया।मृत भाईयों की पहचान 36 वर्षीय हिमांशु शर्मा तथा 32 वर्षीय सुधांशु शर्मा पिता मोहित शर्मा के रूप में हुई है। इनके माता-पिता का निधन हो चुका है। पुलिस के जरिए मिली सूचना पर रात में ही पहुंचे निकटतम परिजनों की मौजूदगी में दोनों शव का पंचनामा किया गया।
बताया जा रहा है कि शर्मा परिवार पहले भिलाई-3 के नजदीक सिरसा कला गांव में रहता था। सिरसा कला में उनकी किराने की दुकान थी। लगभग पांच साल पहले सिरसा कला का मकान और दुकान बेचकर खारुन ग्रीन्स में शिफ्ट हो गए थे। गांव में रहने के दौरान ही उसकी मां का निधन हो गया था। जबकि पिता का निधन खारुन ग्रीन्स में रहने के दौरान हुआ। माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई अकेले रहते थे।
हिमांशु ने पार्थिवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था। हिमांशु की लाश एसी कमरे में मिली वहीं सुधांशु की लाश दूसरे कमरे में। अब पूरे मामले कईं तरह का संदेह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इन दोनों भाईयों की हत्या, आत्महत्या या फिर स्वाभाविक मौत का खुलासा होगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले पुलिस ने संदेह के तमाम एंगल पर जांच शुरू कर दी है।
00 प्रायः नशे में धुत्त रहते थे दोनों भाई
जनचर्चा को माने तो हिमांशु और सुधांशु शर्मा नशे के आदी हो गए थे। इनके पिता मोहित शर्मा की सिरसा कला गांव में काफी प्रतिष्ठा थी। कुछ साल पहले पत्नी की निधन होने के बाद मोहित शर्मा दोनों बेटों के साथ गांव छोड़कर खारुन ग्रीन्स कुम्हारी में चले गए। यहां रहने के दौरान देढ़ दो साल पहले मोहित शर्मा का निधन हो गया। इसके बाद घर पर कोई बुजुर्ग नहीं होने से हिमांशु और सुधांशु धीरे-धीरे शराब के नशे की गर्त में समाते चले गए। हिमांशु जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था। जबकि सुधांशु के बारे में बताया जा रहा है कि वह कोई काम नहीं करता था। ज्यादातर समय दोनों भाई शराब के नशे में चूर रहते थे।