सर्विस टैक्स उपभोक्ता फोरम का फैसला….तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के लोगों को मिला न्याय,…. हाउसिंग बोर्ड ने लौटाई 3.65 करोड़,की राशि…. कॉलोनी में मना जश्न….

IMG-20230807-WA1298.jpg

भिलाई नगर 8 अगस्त 2023 :- तालपुरी संघर्ष समिति के संयोजक सुनील चौरसिया के प्रयास से 256 याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला आया । सर्विस टैक्स की राशि ब्याज सहित वापस मिल गई है तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी वासियों को उपभोक्ता फोरम से बड़ी राहत मिल गई है। सर्विस टैक्स (Service Tax) वापसी के लिए तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी ए और बी ब्लाक के रहवासियों को न्याय मिल गया है। 3.65 करोड़ रुपए का भुगतान हाउसिंग बोर्ड को करना पड़ा है।

तालपुरी संघर्ष समिति के संयोजक सुनील चौरसिया के पहल व मार्गदशन में उपभोक्ता आयोग दुर्ग में सामुहिक रूप से एक साथ दायर लगभग 256 याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला आने के बाद सभी को सर्विस टैक्स की राशि ब्याज सहित वापस मिल गई है। रहवासियों द्वारा सुनील चौरसिया का सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि नवम्बर 2020 में सुनील चौरसिया द्वारा बिना किसी लाभ अथवा फीस लिए गभग 256 रहवासियों के प्रकरण तैयार कर अभिकर्ता के रूप में फोरम में याचिका दायर किया गया था, जिसमें प्रति व्यक्ति लगभग 500 से भी कम खर्चे आए। जनहित में बिना किसी अधिवक्ता के आपसी सहयोग से एक साथ इतनी संख्या में लोगों के स्वयं के द्वारा याचिका दायर कर जाग उपभोक्ता जागो की दिशा में एक मिशाल पेश किया था।

सुनील चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक आवेदक को सर्विस टैक्स की वापसी, ब्याज, मानसिक उत्पीड़न व वाद व्यय सहित नयूनतम 50 हजार से 3.5 लाख तक की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल लगभग 3.65 करोड़ का भुगतान हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया, जिसके लिए हम सभी फोरम को धन्यवाद देते हैं।

से 3.5 लाख तक की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल लगभग 3.65 करोड़ का भुगतान हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया, जिसके लिए हम सभी फोरम को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने बताया कि विगत माह उनके द्वारा पुनः लगभग 70-80 यचिका दायर किये गये है । बचे हुए लोगों के लिये यह प्रकिया जारी है। सन 2015 में मंडल की मनमानी से क्षुब्ध होकर कालोनी के लगभग 21 लोगों की याचिका के साथ वे राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग तक की लड़ाई लड़ी, जिसमें कि सर्विस टैक्स के अलावा विलंब, दोनों ब्लाक के अधूरे क्लब हाउस व गार्डन, ए ब्लाक में स्विमिंग पूल आदि के मुद्दे पर हितग्राहियों की जीत हुई, जिसकी वजह से न सिर्फ सभी के लिए सर्विस टैक्स वापसी का मार्ग खुला, बल्कि मंडल को दोनों ब्लाक में क्लब हाउस बना कर देना पड़ा, जबकि ए ब्लाक में स्विमिंग पुल निर्माणधीन है।

सुनील चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता अयोग से सर्विस टैक्स वापसी के पक्ष में आदेश के बाद उन्होंने हाउसिंग बोर्ड को पत्र लिख कर सुझाव दिया था कि प्रकृतिक न्याय के आधार पर वे तालपुरी के सभी हितग्रहियों को सर्विस टैक्स वापसी हेतु आदेशित कर दें, जिससे लोगो को जिला फोरम न जाना पड़े।

दोनों ब्लाक के अधूरे क्लब हाउस व गार्डन, ए ब्लाक में स्विमिंग पूल आदि के मुद्दे पर हितग्राहियों की जीत हुई, जिसकी वजह से न सिर्फ सभी के लिए सर्विस टैक्स वापसी का मार्ग खुला, बल्कि मंडल को दोनों ब्लाक में क्लब हाउस बना कर देना पड़ा, जबकि ए ब्लाक में स्विमिंग पुल निर्माणधीन है।

स्वागत करने वालों में डा. लक्षप्रद, वीजी देवांगन, एस आर मालवीय, केएन दिवाकर, आरएन साहू, तनवीर अहमद, डीके गोयल, सुरेश कुमार पिल्ले, सीके कसेर, बीएल वर्मा, केएस देशमुख, विजय कुमार नायडू, केके जैन, जीवन कुमार अधिकारी आदि उपस्थित थे।


scroll to top