भिलाई नगर 26 दिसंबर 2025:- गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहेबज़ादों की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में आज गुरु नानक नगर गुरुद्वारा से मार्च निकाला गया।

इस पावन अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की अस्वस्थता के कारण उनकी अनुपस्थिति में यूथ सिख सेवा समिति एवं सर्व समाज कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा मार्ग में फूलों से सजावट कर मार्च का स्वागत किया ।





मार्च के दौरान गुरुनानक नगर की इस्त्री सत्संग ग्रुप (युवा पीढ़ी) की रश्मीत कौर, अरविंदर कौर, रोमा बग्गा, इंदरपाल कौर, गुरदीप कौर, जसप्रीत कौर, संदीप कौर, गुरविंदर कौर, पलविंदर कौर, बलविंदर कौर,





सिमरनजीत कौर एवं छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई–दुर्ग के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं साथीगण तथा सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष जोगा राव, शाहनवाज़ कुरैशी, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह ‘निम्मे’, रमन राव, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, राम हिंदरिया, रिज्जू सिंह, वाजिद अंसारी, रमन सारथी, गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा एवं सुनील यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।











