BSP के ब्लास्ट फर्नेस-8 में डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग का किया आयोजन

Defensive-Driving-Training-2.jpg

भिलाई नगर 04 जनवरी 2023 :! संयंत्र के अंदर रोड सेफ्टी के मानकों का बेहतर ढंग से अनुपालन करने के लिए और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिहेवियरल इंटरवेंशन क्रॉस फंक्शनल टीम ने संयंत्र परिसर में सर्वप्रथम डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया। 04 जनवरी  को भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 के एडमिन बिल्डिंग में इसका आयोजन किया गया। इसमें आयरन जोन के विभाग ब्लास्ट फर्नेसेस, सिंटर प्लांट-2 व 3, एलडीसीपी 2, एलडीसीपी 3 तथा ओएचपी के कुल 21 प्रतिभागियों को एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर बिहेवियरल इंटरवेंशन क्रॉस फंक्शनल टीम के अध्यक्ष तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने प्रतिभागियों को संयंत्र में सुरक्षा का अनुपालन करने और अपने सहकर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेसेस) सौम्य तोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2)  सुशांत कुमार घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) संजय धर, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण) डी एल मोइत्रा, महाप्रबंधक (ईएमडी) सुश्री बोन्या मुखर्जी, महाप्रबंधक (सीपीडी) राजीव सोनटके उपस्थित थे।ब्लास्ट फर्नेस-8 में डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग का किया आयोजन


scroll to top