OA अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सेल चेयरमेन सोमा मंडल से की भेंट मुलाकात…

IMG_20230419_235758.jpg

भिलाई नगर 19 अप्रैल 2023 ओए अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सेल चेयर पर्सन से की मुलाकात सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल के भिलाई प्रवास के दौरान ओए-बीएसपी का प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक प्रभारी के सभागार में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात किया। इस मुलाकात के दौरान निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन एस. मुखोपाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर उपस्थित थे। इस मुलाकात में ओए-बीएसपी ने सेल अध्यक्ष को उनके कार्यकाल के दौरान कार्मिकों के उन्नयन एवं कल्याण हेतु किए गए उनके प्रयासों एवं फैसलों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


सेफी चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल के कार्यकाल में स्थापित किए गए कीर्तिमानों एवं कार्मिकों के हितों में किए गए फैसलों का उल्लेख किया जिसमें प्रमुख है, सेल का पिछले वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर एवं 16 हजार करोड़ का प्राफिट बिफोर टैक्स। कार्मिकों के लिए सेल अध्यक्ष के नेतृत्व में तीसरे पे-रिविजन, सेल पेंशन योजना की राशि का एनपीएस में हस्तांतरण,

सेल मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत आई.पी.डी. कवरेज को 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रूपये करने एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों को बिना प्रीमियम के निशुल्क सुविधा उपलब्ध करने के साथ-साथ ईएल इनकैशमेंट को पुनः प्रारंभ करने, कैफेटेरिया पर्क्स, टी.ए./डी.ए. तथा टर्मिनल टी.ए. में बढ़ोत्तरी, वर्षों से बंद पड़े फर्निसिंग एलाउंस के साथ ही ई-01 ग्रेड अधिकारियों को शामिल करना, सेल में पितृत्व अवकाश (पैटरनिटी लीव) की सुविधा जैसे अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं लागू हो पायी।


ओए अध्यक्ष ने बीएसपी अधिकारी संघ की ओर से श्रीमती सोमा मंडल को उनके सहयोग एवं सदैव कार्मिकों के हितों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया साथ सेल प्रबंधन को भी साधुवाद दिया जिनसे सदैव सहयोग प्राप्त होता रहा है।
इस प्रतिनिधि मंडल में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर महासचिव श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा, सचिव द्वय श्री रेमी थॉमस, श्री अखिलेश मिश्रा उपाध्यक्ष श्री निखिल पेठे तथा उपाध्यक्ष माइंस श्री वेणुगोपाल देवांगन ने बैठक में भाग लिया।


scroll to top