भिलाई नगर 27 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 34 वी ऑल इंडिया इंटर एडवोकेट क्रिकेट प्रतियोगिता रायपुर और भिलाई में चल रही है। जिसमें देश भर से सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट व समस्त न्यायालय में सेवा दे रहे अधिवक्तागण हिस्सा ले रहे हैं।
सोमवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच कल्याण कॉलेज सेक्टर-7 के मैदान में खेले गए। जिसमें दिल्ली विरुद्ध इंदौर में दिल्ली ने यह मैच 5 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच कप्तान निपुण उपाध्याय रहे। इसके पहले सोमवार को ही कल्याण कॉलेज के मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद शंकर शर्मा के हाथों किया गया। इस अवसर पर शकील सिद्दीकी,अमोद कुमार पाठक और युवा क्रिकेटर विराज चौहान सहित खेल प्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 27 दिसंबर को भिलाई कल्याण कॉलेज सेक्टर-7 के मैदान में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
आज के मैच का एक आकर्षण इंदौर टीम से आए सबसे युवा खिलाड़ी व मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विवेक सिंह थे। विवेक संभवत: देश में किसी भी बार काउंसिल के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। इस मौके पर विवेक का सम्मान किया गया। वहीं खेल मैदान में ओडिशा टीम के खिलाड़ी प्रिंस पटनायक का जन्मदिन भी मनाया। मैच के स्कोरर संतोष ठाकुर थे। इसके अलावा रियाज अकादमी रायपुर में कर्नाटक विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने मैच चार विकेट से जीता। जिसमें मैन ऑफ द मैच आदित्य आरचियां रहे। वहीं कांगेर वैली ग्राउंड रायपुर में छत्तीसगढ़ विरुद्ध इलाहाबाद में इलाहाबाद ने यह मैच 3 विकेट से जीता। जिसमें मैन ऑफ द मैच ए तिवारी रहे। रियाद अकैडमी रायपुर में गुजरात विरुद्ध मुंबई में मुंबई ने मैच 4 विकेट से जीता और मैन ऑफ द मैच भूषण जैन रहे।
इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। कल्याण कॉलेज के साथ ही इस प्रतियोगिता के मैच हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट मैदान और दुर्ग के रविशंकर स्टेडिम में भी हुए। जहां मुख्य अतिथि न्यायधीश रिजवान खान,कल्याण कॉलेज में प्राचार्य आरपी अग्रवाल प्राचार्य,कल्याण विधि काॅलेज की प्रिंसिपल सुशीला यादव और छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इजराइल शरीफ खास तौर पर शामिल हुए। भिलाई-रायपुर में हो रहे इन मैचों को आयोजन में विधायक भिलाई देवेंद्र यादव, वरिष्ठ समाजसेवक धर्मेंद्र यादव, राजेश चौहान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, सुमीत पवार, डॉ. संतोष राय, मोहन सिंह राजपूत और अली असगर का विशिष्ट सहयोग है।
वहीं अधिवक्ताओं में दुर्ग जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल , अमोद पाठक, असीम सिंह, अजहर अली, आशीष सूर्यवंशी, मोनिका सिंह, जिला दुर्ग बार एसोसिएशन की स्पोर्ट्स एवं कल्चरल सेक्रेट्री, गुरमीत भोगल, मनोज मून, नाहिद हसन खान, सुधांशु खरे व देबु आयोजन को सफल बनाने सक्रिय हैं। आयोजन में तकनीकी सहयोग विनोद देवघरे, प्रशांत गुप्ता व विकास शर्मा दे रहे हैं। विभिन्न टीमों के खिलाड़ी रायपुर में रुके हैं, जिन्हें भिलाई लाने व ले जाने में एडवोकेट सलीम खान,राकेश चौहान और विकास का योगदान है।