भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारियों के लिए की बेहतर सुविधा की मांग…. BMS…

IMG-20230103-WA0614.jpg

भिलाई नगर 03 जनवरी 2023 :! भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने नव वर्ष के अवसर पर डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता ,डायरेक्टर एम एम गेन्दरे (पर्सनल), अंजनी कुमार (वर्क्स), से मुलाकात कर भिलाई के कर्मियों की ओर से सभी को बधाई दी इस अवसर पर महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी कर्मियों को बी एस पी भिलाई क्लब, स्टील क्लब सेक्टर 8 को सभी के लिए सदस्यता दिया जाना,

भिलाई के सभी क्लबों का संधारण, भिलाई के 2 क्लबों सेक्टर 7 तथा सेक्टर 4 को बड़ा बनाकर कर उसमें कमरों की संख्या बढ़ाया जाना तथा स्टील क्लब की तरह मॉडल बनाना, भिलाई होटल के कमरे सभी कर्मचारियों को दिया जाना, प्रोडक्शन मे बढ़ोतरी के लिए साथ सभी कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप नान फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम को लागू किया जाना सभी बातों को प्रमुखता से उठाया गया इन सभी बातों को सभी डायरेक्टर्स ने स्वीकारते हुए कहा कि निश्चित ही भिलाई के कर्मियों को उनकी सुविधाएं एवं सहूलियतें दी जानी चाहिए

क्योंकि अभी वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र में जो कर्मचारी है वह बहुत ही संयमित एवं उच्च शिक्षित है और उनकी सोच भी संयंत्र के प्रति पॉजिटिव है यूनियन ने अपने कर्मचारियों के लिए जो भी मांगे रखी है उसमें 2 क्लबों को जल्द ही मॉडल क्लब बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा साथ ही अन्य मांगों पर विचार किया जा सकता है ।
इसी प्रकार हॉस्पिटल डायरेक्टर रविंद्र नाथ सीएमओ इंचार्ज तथा डॉ विनायके सीएमओ से भी पदाधिकारीयों ने मुलाकात की तथा हॉस्पिटल की सुविधाओं में बढ़ोतरी कार्डियो, न्यूरो डॉक्टर्स की कमी तथा वहां आनलाइन टोकन की व्यवस्था की जाना हॉस्पिटल को मॉडर्न सुपर स्पेशलिटी बनाया जाना तथा साइकिल स्टैंड की समस्या इस हेतु प्रयासों के बारे मे चर्चा की गई इस प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया की प्रबंधन अपने स्तर पर आप लोगों की पिछली मांगो को प्राथमिकता से लेते हुए हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय बनाने पर फोकस किया हुआ है और इस हेतु किए जा रहे प्रयासों का प्रतिफल बहुत जल्दी भिलाई के लोगों को दिखने लगेगा।


बाद में सीजीएम टाउनशिप जीतेंद्र सपकाले से मुलाकात करते हुए उन्हें भी नववर्ष की बधाई दी और टाउनशिप की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करवाते हुए उन्हें बताया कि संयंत्र कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए संयंत्र को ऊंचाइयों पर ले जा रहा है पर टाउनशिप मैं जो सुविधाएं मिलना चाहिए उनसे कोसों दूर है उसमें सुधार की अति आवश्यकता है 650 वर्ग फिट का लाइसेंस पर मकान सभी संयंत्र कर्मियों को बिजली बिल का हाफ रेट तथा क्वार्टर मेंटेनेंस जल्दी से जल्दी करवाया जाए इस पर सीजीएम सफकाले ने आश्वस्त करते हुए कहा की प्रबंधन सभी को अच्छी सुविधाएं देना चाहता है इस हेतु प्रयास जारी है ।


आज की मीटिंग की मुख्य बात यह रही कि प्रबंधन की ओर से सभी डायरेक्टर्स ने सुरक्षा की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा संयंत्र कर्मियों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन पूरी तरह से सजग है और उम्मीद करते हैं संयंत्र का हर कर्मी अपनी सुरक्षा तथा संयंत्र की सुरक्षा के प्रति सजग रहेगा जिससे कोई दुर्घटना ना हो और कर्मियों का अपने काम के प्रति मनोबल बना रहे क्योंकि एक भी दुर्घटना हम सभी का मनोबल तोड़ती है।


आज की मीटिंग में मुख्य रूप से अध्यक्ष आई. पी.मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष हरि शंकर चतुर्वेदी, राजेश चौहान, सोम भारती, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह, सनी ईप्पन, वशिष्ठ वर्मा ,अशोक माहौर, प्रदीप पाल, प्रवीण मारडिकर , धर्मेंद्र धामू, महेंद्र प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह, एबिसन वर्गीस, श्रीनिवास मिश्रा, सुरेंद्र चौहान, अनिल गजभिए, राजेश पांडे. प्रमुख रूप से उपस्थित थे..


scroll to top