इस्पात नगरी में डेंगू सर्वे का अभियान प्रगति पर, आज 2452 घरों का किया गया सर्वेक्षण……

IMG_20230927_160754.jpg

भिलाईनगर 09 अक्टूबर 2023:- भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू नियंत्रण हेतु वृहद सर्वेक्षण, लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण एवं जागरूकता अभियान विगत कई महीनों से लगातार चलाया जा रहा है। डेंगू के सर्वे में लगी हुई टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर-02, 04, 06, 09 के साथ ही पूरे टाउनशिप में सघनता के साथ जांच कार्य किया जा रहा है। साथ ही सेक्टरों में फागिंग, आॅयलिंग, घरों में टेमीफाॅस का वितरण और बैकलाइन क्षेत्रों में फाॅगिंग एवं दवाओं के स्प्रे का कार्य भी द्रुतगति से किया जा रहा है जिससे उत्पन्न लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके एवं डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके।          

09 अक्टूबर के रिपोर्ट के अनुसार इस्पात नगरी के कुल 2452 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 1923 पात्रों, कूलर और अन्य जल एकत्र किए स्थानों का सर्वे किया और उन्हें साफ भी करवाया गया। सर्वेक्षण अभियान में लार्वा पाए गए 138 घरों में दवाओं का छिड़काव किया गया। इस सर्वेक्षण अभियान के तहत 129 घरों में स्प्रे किया गया तथा 1511 घरों में टेमीफाॅस दवाई का वितरण किया गया। इसके तहत घरों में पानी जमा होने वाले स्थानों की जांच की जा रही है और दवाई का छिड़काव, नालियों में आॅइलिंग तथा आम जनता को माईकिंग तथा पाॅम्पलेट वितरण कर डेंगू के प्रति सजग किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत इस्पात नगरी के नागरिकों को डेंगू की बीमारी और डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियों के बारे में भी जनता को सजग किया जा रहा है। अपने घर के आस-पास बारिश के दिनों में किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें। अधिक दिन पानी जमा रहने से मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छरों से होने वाली बीमारियां उत्पन्न होने का भय बना रहता है।


scroll to top