भिलाई नगर 2 अप्रैल 2023: साईं कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग और कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के छात्र छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत देवभोग मिल्क प्लांट का विजिट कराया गया। औद्योगिक भ्रमण छात्र-छात्राओं में प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा देने के लिए कराया जाता है।
इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने दूध से बनने वाली चीजों की प्रोसेसिंग वह पैकेजिंग के बारे में जाना। इस विजिट में एमएससी बायो टेक्नोलॉजी और एमकॉम के छात्र उपस्थित रहे।













विजिट के संचालक के रूप में विभागाध्यक्ष डॉ सोनल खंडेलवाल सहायक प्राध्यापक अमन देवदानी जूही गुप्ता उपस्थित रहे। साईं कॉलेज मैनेजमेंट ने औद्योगिक भ्रमण हेतु छात्र छात्राओं को व संबंधित स्टाफ को बधाई दी आगे फ्यूचर में इस प्रकार के विजिट कराने का आश्वासन दिया।
