ACWE विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन……

ACWE-Safety-Week-concluding.jpeg

भिलाई नगर 27 दिसंबर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसीडब्ल्यूई विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका श्रर्मिकों ने पूरे उत्साह व लगन से भारी संख्या में हिस्सा लिया। इससे संयंत्र प्रबंधन को शून्य प्राणान्तक दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एसीडब्ल्यूई विभाग के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी निगम द्वारा 21 से 24 दिसम्बर के मध्य सुरक्षा जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (युटिलिटीज), जी ए सोरते तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं), जी पी सिंह, विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एस के क्षत्री, उप महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एन टी एंटोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) सोवन घोष, डीएसओ एवं वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एस पी निगम एवं सहायक प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), अरुण शेंडे उपस्थित रहे। सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन उपस्थित अतिथियों द्वारा वक्र्स ऑफिस बिल्डिंग-1 के प्रांगण में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ किया गया था।

द्वितीय सत्र में विभागीय कर्मियों के लिए क्यू-कार्ड के विषयों पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मौखिक रूप से स्वचयनित विषय पर प्रतिभागी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गए। दूसरे दिन के प्रथम सत्र में एनओएचएस की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री एस. प्रशांत द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य व खतरों के विषय पर पावरपोइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

द्वितीय सत्र में डॉ आर राम (एडीशनल सीएमओ एवं प्रभारी एनओएचएस) द्वारा भी “लाइफस्टाइल डिसीज एंड देयर मेनेजमेंट” विषय पर पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आजकल की लाइफस्टाइल में कैसे अपने आपको स्वस्थ व निरोगी रखा जा सकता है इस पर भी डॉ आर. राम ने अपने विचार रखें एवं सभी ठेका कर्मिकों हेतु सेफ्टी क्विज का आयोजन किया। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर फायटिंग प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न अग्निशमन यन्त्रों की जानकारी एव उनके उपयोग करने की विधि विस्तारपूर्वक बतायी।

समापन दिवस पर विभागीय हाउसकीपिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कर अलग-अलग कार्यस्थलों पर जाकर टीम ने निरीक्षण किया एवं आवश्यकतानुसार सुधारात्मक सुझाव भी दिया। द्वितीय सत्र में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (युटिलिटीज), जी.ए.सोरते, विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एस के क्षत्री, महाप्रबंधक (पीएलईएम), व्ही बाबु, महाप्रबंधक (सुरक्षा) डॉ ए आर सोनटके, उप महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एन टी एंटोनी, डीएसओ एवं वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), एस पी निगम एवं सहायक प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), अरुण शेंडे उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विभागीय कर्मियों व ठेका श्रमिकों द्वारा एक सुरक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिसमें स्वनिर्मित सुरक्षा पोस्टर्स को अतिथियों से काफी सराहना मिली। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु सुरक्षा क्विज का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी निगम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एसीडब्ल्यूई विभाग के अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।



scroll to top