भिलाई नगर 10 फरवरी 2023। मृतक डोमन भारती ..! यह नाम है उस युवक का जिसकी पहचान भिलाई -3 के नजदीकी उमदा और उसके आसपास के इलाके में अच्छे तैराक के रुप में थी। वह नशापान भी नहीं करता था। फिर भी तालाब के कमर भर पानी में उसकी लाश मिली। यह बात उसके बुजुर्ग माता पिता को गले नहीं उतर रही है। माता पिता को संदेह है कि डोमन की मौत तालाब में डूबने से नहीं हुई है। उसके साथ जरुर उस रात कुछ हुआ होगा।

बुजुर्ग माता पिता जांच की मांग को लेकर दर दर भटक रहे हैं।
भिलाई-3 से महज तीन किमी दूर उमदा में रहने वाले वाले वेदराम भारती व इंद्रावती भारती ने बताया कि 24 साल का डोमन भारती उनका इकलौता पुत्र था। डोमन सवारी गाड़ी चलाता था। वह नशापान तथा अन्य बुरी आदतों से दूर रहता था। 13 नवंबर 2022 को डोमन अपने पिता वेदराम व मां इंद्रावती को लेकर पाटन ब्लाक अंतर्गत मुर्रा अपने एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था। उसी रात तकरीबन आठ बजे डोमन के डेढ़ साले राहुल टंडन का फोन आया। उसने कहा कि हैदराबाद के लिए बुकिंग मिली है,





मृतक के पिता वेदराम भारती का कहना है कि वेदराम अच्छा तैराक था। वह कमर भर पानी में डूब नहीं सकता। उसकी गाड़ी भी तालाब के किनारे खड़ी थी। गाड़ी का इंडीकेटर चालू था। जूता तालाब के किनारे पड़ा था। पिता ने डोमन की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने मुख्यमंंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, आईजी व एसपी को पत्र प्रेषित कर इस मामले की जांच कराने की मांग की है।



गाड़ी लेकर संबलपुर (भानुप्रतापपुर) आ जाओ। डोमन गाड़ी लेने के लिए भिलाई तीन स्थित उमदा रवाना हुआ, पर वह उमदा पहुंचा नहीं। दूसरे दिन सुबह 14 नवंबर को ग्रामीणों ने कमर भर पानी में डोमन की लाश देखी। पुलिस को सूचना दी। अमलेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की थी। पुलिस को जांच में कुछ मिला नहीं।
मामले की जांच होनी चाहिए…. वेदराम
उमदा निवासी मृतक के पिता वेदराम भारती ने कहा कि पूरा मामला बेहद संगीन है। नदी में तैरने वाला डोमन तालाब के कमर भर पानी में कैसे डूब सकता है। उस रात कुछ तो हुआ था उसके साथ। पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए

