एनजेसीएस की बैठक में तय नहीं होने के बावजूद सेल कर्मचारियों के खाते में डाले 23 हजार रुपए….
00 एचएमएस के जनरल सेक्रेटरी ने सेल चेयरमैन को लिखा पत्र….
00 चर्चा के लिए फिर एक बार बैठक बुलाने का किया आग्रह……

IMG_20231022_234043.jpg

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2023:- बोनस को लेकर हिंद मजदूर सभा-एचएमएस ने सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को पत्र लिखा कि एनजेसीएस कोर कमेटी की मीटिंग तत्काल बुलाने की मांग की है, ताकि सेल प्लांट का उत्पादन प्रभावित न होने पाए। एचएमएस के जनरल सेक्रेटरी व एनजेसीएस कोर ग्रुप के सदस्य संजय वढावकर ने सेल प्रबंधन पर आरोप लगाए गए हैं।

स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि एनजेसीएस के सभी घटक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने एएसपीएलआई योजना को भ्रामक पाया, जिसके आधार पर प्रबंधन का प्रस्ताव भ्रामक था और इसका उद्देश्य विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा इस वर्ष घोषित वार्षिक बोनस की तुलना में श्रमिकों को उनके वैध वार्षिक बोनस से वंचित करना था। पूरे देश में औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने इसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया।

प्रबंधन को आगे की चर्चा के लिए एक बार फिर बैठक बुलानी चाहिए या मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए योजना पर चर्चा करने के लिए मामले को एनजेसीएस की बैठक में रखा जाना चाहिए था। द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की लंबी परंपरा का पालन किए बिना प्रबंधन द्वारा वार्षिक बोनस की एकतरफा घोषणा से श्रमिकों में गलत संदेश जा रहा है और सेल के तहत संयंत्रों और अन्य इकाइयों में पहले से ही बिगड़ती आईआर स्थिति को और खराब कर दिया गया है।

हिंद मजदूर सभा प्रबंधन द्वारा अपनाई गई ऐसी प्रथा के खिलाफ है और एक प्रशासनिक परिपत्र जारी करके वार्षिक बोनस तय करने और चल रही बातचीत प्रक्रिया को खारिज करने के प्रबंधन के प्रयास का कड़ा विरोध करती है।

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- उपरोक्त परिस्थितियों में हम चेयरमैन से स्थिति को गंभीरता से लेने का अनुरोध करते हैं और मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जल्द से जल्द एनजेसीएस की तत्काल बुलाने के लिए आवश्यक निर्देश पारित करने की मांग की है।


scroll to top