देवांगन समाज द्वारा परमेश्वरी मंदिर में दीपावली मिलन समारोह का किया गया आयोजन ……पूरा मंदिर परिसर दीयों की रोशनी से जगमगाया और पटाखों से गूंज उठा…..समारोह में देवांगन समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो का सम्मान किया गया…..समाज के गायक गायिकाओं ने दीपावली पर केन्द्रित खूबसूरत गीतों से समां बांधा….

IMG-20231122-WA0427.jpg

भिलाई नगर 22 नवंबर 2023:- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में “दीपावली मिलन समारोह” का रंगारंग आयोजन किया गया। देवांगन समाज के लोगों द्वारा अपने घरों से लाए दियों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। संध्या समय मां परमेश्वरी की “विशेष आरती” हुई, जिसमें महिलाओ ने दीयों से सजे हुए आरती की थालियों से आरती की। आरती के पश्चात् श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई और एक दूसरे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर देवांगन समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो का शाल, श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवं उनके स्वस्थ, खुशहाल जीवन एवं दीर्घायु की कामना की गई। सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में रामखिलावन देवांगन, डॉ. जी. एल. देवांगन, टीकमचंद देवांगन, मुरलीधर देवांगन, जगदीश देवांगन, रूपराम देवांगन, चम्पालाल देवांगन, श्रीमती गनेशिया देवांगन, जंत्री बाई देवांगन, गीताबाई बांकुरे, उमादेवी देवांगन शामिल हैं।


आरंभ में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने अपने स्वागत उद्बोधन में बड़े बुजुर्गो को समाज का आधार स्तम्भ बताया और कहा कि बुजुर्ग अनुभवों की खान होते हैं, जिनका उपयोग समाज के विकास में किया जाना चाहिए। उपस्थित लोगों ने देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर द्वारा परमेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक “दीपावली मिलन समारोह” की भरपूर सराहना की।


समारोह में देवांगन समाज के गायक गायिकाओं ने “दीप ज्योति संगीत सरिता” सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत दीपावली पर केन्द्रित खूबसूरत गीत गाकर समां बांध दिया। गायकों में सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, लक्ष्मीनाथ देवांगन, राजू देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, शांतिलाल देवांगन, हरीश देवांगन, श्रीमती नेकप्रभा देवांगन, विनीता देवांगन, सरिता देवांगन आदि के गीत सराहे गए।


इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष गण, त्रिलोक देवांगन, टेसूराम देवांगन, दिनेश देवांगन, रेशमलाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, हेमकैलाश देवांगन, श्चैनेश्वर देवांगन, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, रामानंद देवांगन,

झनक देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, मधुबाला देवांगन, दामिनी देवांगन, इंदु देवांगन, युक्ती देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, कामना देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विनोद देवांगन ने किया।



scroll to top