“देवांगन समाज अपने चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है: विजय बघेल
“मां परमेश्वरी जगत जननी है और देवांगन समाज ने वस्त्र बनाकर लोगों को सभ्यता सिखाई: प्रेम प्रकाश पाण्डेय
“देवांगन समाज संगठित और समृद्ध समाज है: अरूण वोरा “
देवांगन समाज को संगठन क्षमता के बल पर राजनैतिक पहचान मिली है: गिरीश देवांगन”
“देवांगन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों, दानदाताओं एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ”
“समाज के दानवीर रामप्रसाद देवांगन को “भामाशाह सम्मान” की उपाधि से सम्मानित किया गया”

IMG_20230220_191432.jpg

भिलाई नगर 20 फरवरी 2023। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन 19 फरवरी को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली भिलाई में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में दिन भर समाजिक एवं राजनैतिक नेताओं की आवाजाही बनी रही। इस अवसर पर देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय, समाज के विशिष्ट प्रतिभाओं, दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। आयोजन स्थल पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता एवं समाज के लोगों द्वारा चित्र कला, हस्तकला आदि से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।


राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देवांगन समाज को संगठन क्षमता के बल पर राजनैतिक पहचान मिली है। हम समाज को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। परमेश्वरी महोत्सव में उपस्थित राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा ने अपने उद्बोधन में देवांगन समाज को संगठित और समृद्ध समाज बताया। उन्होंने कहा कि देवांगन समाज के लोग हर क्षेत्र में तरक्की कर रहे हैं। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मां परमेश्वरी इस जगत की जननी है और देवांगन समाज के बुनकरों ने वस्त्र बनाकर लोगों को सभ्यता सिखाई।

पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुंद देवांगन ने समाज के सभी वर्ग को समाजिक एवं राजनीतिक रूप से संगठित होकर आगे बढ़ने की अपील की। सांसद विजय बघेल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि देवांगन समाज अपनी प्रतिभा के बल पर चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।


महोत्सव में देवांगन समाज की पत्रिका “आवरण” के 26 वें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति का वेब साईट “देवांगनजन” एवं “डिजिटल पेयमेंट सिस्टम” का लोकार्पण भी किया गया।


महोत्सव में युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं विभाग प्रभारियों के पदाधिकारियो का परिचय कराकर उनका सम्मान किया गया। समाज के दानवीर स्व. रामप्रसाद देवांगन को “भामाशाह सम्मान” की उपाधि प्रदान करते हुए उनके पुत्रों गिरीश देवांगन, डॉ. महेंद्र देवांगन एवं हरिओम देवांगन को सम्मानित किया गया। समारोह को अखिल भारतीय देवांगन कोष्टा-कोष्टी समाज के उपाध्यक्ष महेश देवांगन, पूर्व महापौर निर्मला यादव आदि ने भी संबोधित किया।

समारोह का संचालन सुमन देवांगन एवं हिमांशु देवांगन ने किया। समारोह में समाज के विशिष्ट जन धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, बिरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन, राज्य शासन के द्वारा विभिन्न आयोग एवं बोर्ड में नियुक्त सदस्य हेमन्त देवांगन, मदनलाल देवांगन एवं भूषण लाल देवांगन, डॉ. महेंद्र देवांगन, डॉ. सूर्यमंगल देवांगन, पूर्व महापौर निर्मला यादव, पोषणलाल देवांगन सहित देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी एवं सदस्य गण परिवार सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।

परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत में प्रातः 9.00 बजे ग्लोब चौक, सेक्टर -6 से देवांगन समाज की इष्टदेवी माता परमेश्वरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो डीपीएस रिसाली चौक, आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर रोड से होते हुए सड़क नंबर -20 प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन में पहुंची। शोभायात्रा में माता परमेश्वरी की रथ में विशाल चित्र के साथ बैंड बाजा में भक्ति गीत के धुन के साथ देवांगन समाज के लोग झंडों से सज्जित बाईक एवं कारों की लंबी काफिला में चल रहे थे।

जगह जगह पर देवांगन समाज के लोगों ने माता परमेश्वरी की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की। पटाखों की लड़ियों एवं पटाखे चलाकर माता परमेश्वरी की जयकारा लगाते हुए समाज के लोग हर्ष व्यक्त करते हुए चल रहे थे।


scroll to top