देवांगन समाज को समृद्धि एवं सक्षम बनाएंगे: घनश्याम देवांगन

IMG_20230112_175537.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2023,: देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 10 जनवरी को परमेश्वरी भवन, रिसाली में बहुत ही जोशिले एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। उन्होंने ने कहा कि हम सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कर एवं उनकी सक्रियता बढ़ाकर देवांगन समाज को समृद्ध एवं सक्षम बनाएंगे

उन्होंने सभी ईकाइयों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आगामी 19 फरवरी को आयोजित होने वाले भव्य परमेश्वरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु तैयारियों में जुट जाने का आव्हान किया। समाज की प्रकाशित होने वाली पत्रिका “आवरण” के 26 वें अंक को प्रभावशाली एवं उपयोगी बनाने के लिए प्रेरणास्पद लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधियों की जानकारी, समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं एवं विवाह योग्य युवक -युवतियों का विवरण एवं विज्ञापन आदि का समावेश करने का निर्णय लिया गया।


नवनिर्वाचित समिति की प्रथम बैठक के आरंभ में अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, सभी ईकाई के उपाध्यक्षगण रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, सह सचिव गण जनार्दन देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन सहित कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराकर उनका स्वागत किया गया।


बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष रामानन्द देवांगन, सलाहकार हेमकैलाश देवांगन, शांतिलाल देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन तथा युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक चंदू सर सहित कार्यकारिणी के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


scroll to top