गुंडीचा मंडप सेक्टर 10 मे स्वरगंगा की प्रस्तुतियों पर झूमे भक्त,…………..बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारियां पूर्ण, शहर के विधायक  देवेंद्र यादव करेंगे छेरा पंहरा  भिलाई के महापौर  नीरज पाल होंगे शामिल…

IMG_20230627_195452.jpg

भिलाई नगर 27 जून 2023 :- श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर 4 के तत्वाधान में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की 54वी रथयात्रा का 9 दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। गुंडीचा मंडप, सेक्टर 10 मे बाहुड़ा रथयात्रा की तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है। कल 28 जून दिन बुधवार को दोपहर 2:30 बजे बाहुड़ा रथयात्रा का आयोजन किया गया है जो कि गुंडिचा मंडप सेक्टर-10 से निकलकर सेक्टर चार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी।जिसमें शहर के विधायक देवेंद्र यादव छेरा पंहरा करेंगे और भिलाई के महापौर नीरज पाल भी शामिल होंगे।

रथयात्रा महोत्सव 2023 के तहत गुंडीचा मंडप सेक्टर 10 में विराजमान महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी के भव्य पंडाल में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में स्वरगंगा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति संगीत पर आधारित संगीत संध्या का आयोजन किया गया। गायकों के मधुर भजनों ने मंडप में उपस्थित भक्तजनों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्रत्येक गीत के साथ भक्त झूमते रहे। प्रत्येक प्रस्तुति के साथ तालियां बजती रही।

इसके साथ ही आध्यात्मिक कार्यक्रम के तहत श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में श्री परशुराम संस्कृत विद्यापीठम, आरंग तथा श्री राम भक्त समूह, आरंग के 60 कलाकारों ने श्लोक पाठ, हनुमान चालीसा, श्री राम भजन, श्री शिव स्त्रोत तथा श्री जगन्नाथ भजन की मधुर प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेफी चेयरमेन तथा बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर तथा विशेष अतिथि के रूप में बीएसपी के सीजीएम एम के गोयल उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी तथा महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संगीत संध्या को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जगन्नाथ समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू ‌तथा रंजन महापात्र ने विशेष योगदान दिया।

इन्होंने किया सम्मान:-
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नरेंद्र कुमार बंछोर श्री एम के गोयल तथा समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपथी तथा महासचिव श्री सत्यवान नायक ने कलाकारों का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नरेंद्र कुमार बंछोर ने कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

इनका हुआ सम्मान:-
संगीत संध्या को स्वर देने वाले गायक गायिकाओं का स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया । इन कलाकारों ने हिंदी और उड़िया भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बरहमपुर, उड़ीसा से पधारी गायिका निकिता साहू ने उड़िया भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपति ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा आभार प्रदर्शन समिति के महासचिव श्री सत्यवान नायक ने किया।

सफल बनाने में इनका है योगदान:-
इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, बीसी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास,रवीद्र राउल, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, बसंत प्रधान,सुशान्त सतपथी, एस सी पात्रो,जगन्नाथ पटनायक,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता, एस दलाई, कैलाश पात्रो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


scroll to top