DGP अशोक जुनेजा ने IPS राम गोपाल गर्ग को पदोन्नत होने पर स्टार लगाकर दी बधाई…

IMG-20250116-WA1099.jpg

रायपुर 16 जनवरी 2025:- पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के सभागार में भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का स्तर सेरेमनी पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने  दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग को वर्दी में कंधे पर आईजी रैंक का स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में छत्तीसगढ़ पुलिस के 20 सीनियर आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी रायपुर में आयोजित की गई। डीजीपी अशोक जुनेजा ने डीआईजी राम गोपाल गर्ग की वर्दी में आईजी रैंक चिन्ह लगाया।

इन अफसरों का 10 जनवरी को प्रमोशन आदेश जारी हुआ, जिसमें पांच डीआईजी आईजी बने, सात एसएसपी को डीआईजी  व 8 पुलिस अधीक्षक पदोन्नति पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिंन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की फाइनेंस प्रदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन एस.आर.पी. कल्लूरी,व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता अमित कुमार उपस्थित थे।


scroll to top