डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की ली अपराध समीक्षा बैठक….

लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण निकाल और संवेदनशील पुलिसिंग करने के दिए निर्देश।
आम जनता की समस्याएं धैर्य से सुननें, संवेदनशील तरीके से समाधान करने, नववर्ष पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने दिए निर्देश।

सूरजपुर 24 दिसंबर 2025:- डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार 23 दिसम्बर 2025 को अपराध समीक्षा बैठक ली, जिसमें साल भर के अपराधों, लंबित मामलों, कानून व्यवस्था, साइबर अपराध, नशे के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की और अधिकारियों को पारदर्शी, प्रभावी और संवेदनशील पुलिसिंग के साथ-साथ डिजिटल पुलिसिंग और जांच में सुधार के निर्देश दिए ताकि अपराध नियंत्रण हो और जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े।
कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर कार्य करने एवं आगामी त्यौहार व नववर्ष पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने लंबित अपराधों के निकाल पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष समाप्ति की ओर है सभी लंबित केस, चालान, मर्ग और शिकायतों को जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याएं धैर्य से सुने, उनसे अच्छा व्यवहार रखें और संवेदनशील तरीके से समाधान करें। थानों के कार्यो को डिजिटल बनाने और सीसीटीएनएस जैसी तकनीकों का उपयोग करने पर जोर दिया गया। नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने और जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।


महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। थाना प्रभारियों को कहा कि विवेचना कौशल को बढ़ाने और नवीनतम कानूनी पहलुओं से अपडेट रहे, खुफिया-आधारित पुलिसिंग, संवेदनशील इलाकों की निगरानी और अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए प्रभावी नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें। बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली में प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने करने के निर्देश दिए।


आगामी त्यौहार एवं नववर्ष के अवसर पर संभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क एवं सूक्ष्म निगाह रखने, सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना के पश्चात उत्पन्न होने वाली कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। यातायात नियमों के उल्लघंन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।




