भिलाईनगर 10 जनवरी 2024 :- भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा 10 जनवरी 2024 को विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सभागार में आयोजित इस गरिमामय समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र की कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), सुश्री निशा सोनी उपस्थित रहीं। इस आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, समस्त विभाग प्रमुख, उच्चाधिकारीगण एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण सहित हिदी प्रेमी एवं हिंदी सेवी कर्मचारी व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सुश्री निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज हमारा भारत समूचे विश्व की पाँचवीं अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होने कि दिशा में अग्रसर है। चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश बन चुका है हमारा भारत। कई देशों में उच्च पदों पर आज भारतवंशी प्रतिष्ठित हैं। आज का भारत संपूर्ण विश्व में अपनी साख बना चुका है। हमारी प्रिय हिंदी भाषा भी आज सारे संसार में एक सर्वाधिक प्रचलित भाषा के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है।
विश्व हिंदी दिवस के आयोजन के माध्यम से तथा अन्य रचनात्मक प्रयासों से हमें हिंदी का और भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है। हम सभी भाषायी आधार पर चिह्नित ‘क’ क्षेत्र के निवासी हैं। अतः हमारा यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि, शत-प्रतिशत पत्राचार एवं समस्त कार्यालयीन कामकाज हिंदी में ही संपादित करें। उन्होंने समस्त जनों का आह्वान किया कि, आप सभी हिंदी के उन्नायक बनें, हिंदी में समस्त कार्य संपादित करें और हिंदी को वैश्विक स्तर पर सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित करने में अपना योगदान दें, विश्व हिंदी दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य तभी सार्थक होगा।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), भिलाई इस्पात संयंत्र सुश्री निशा सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) ने किताब भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) एवं प्रभारी राजभाषा श्री सौमिक डे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया|
कार्यक्रम में हिंदी भाषा पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया| जिसमें आमंत्रित संयंत्रकर्मी कविगण, उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन – क्रय) श्री कौशल किशोर शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन तथा सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) श्री यशवंत कुमार साहू उपस्थित रहे|
आमंत्रित कविगण ने हिंदी भाषा की वैश्विक स्तर पर व्यापकता, प्रासंगिकता एवं हृदय को छू लेने की विशिष्ट क्षमता पर केन्द्रित स्वरचित कविताओं से समस्त दर्शकों एवं श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कविगण ने अपनी स्वरचित कविताओं से खूब तालियाँ बटोरीं। उल्लेखनीय है कि, आमंत्रित तीनों ही कविगण अपने–अपने विभागों के विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी हैं। मुख्य अतिथि, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुश्री निशा सोनी ने इस अवसर पर हिंदी पर केन्द्रित एक पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।
विदित हो कि ‘विश्व भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1974 को नागपुर में आयोजित हुआ| तब से ही इस दिन को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।’