डायरेक्टर इंचार्ज इंटर ट्रॉफी एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता…. सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दो मैच…..

IMG-20240607-WA1478.jpg

भिलाई नगर 9 जून 2024 :- डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सेक्टर-1 क्रिकेट मैदान में लीग राउंड के तहत प्रतिदिन दो-दो मैच चार टीमों के बीच खेले जा रहें है। शुक्रवार को पहला मैच आईआईएम टीम और आरजीपीवी टीम के बीच खेला गया। इसमें आईआईएम की टीम ने आरजीपीवी पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरा मैच आईएमए और वीआरसीई के बीच खेला गया।

जिसमें आईएमए की टीम ने वीआरसीई की टीम को 24 रनों से हराया। पहले मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरजीपीवी की टीम ने 9 विकेट खोकर मात्र 62 रन बनाएं। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईआईएम की टीम ने मात्र 8.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार पहला मैच आईआईएम की टीम ने आरजीपीवी की टीम को हराकर 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। आईआईएम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद यह मैच आईआईएम टीम के पाले में गया। इस मैच के दौरान अमित कुमार ने अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 रनों का स्कोर किया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच आईएमए और वीआरसीई के बीच खेला गया। इसमें 12 ओवर में आईएमए की टीम ने 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीआरसीई की टीम ने 5 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना पाई। इस तरह आईएमए ने 24 रनों से दिन का दूसरा मैच जीत लिया।


डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आईआईएम ने आरजीपीवी पर शानदार जीत दर्ज की
आईएमए ने वीआरसीई को 24 रनों से हराया आज  07.06.2024 को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गये जिसका विवरण इस प्रकार हैः-प्रथम मैच आईआईएम व आरजीपीवी के मध्य खेला गया। आईआईएम ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आरजीपीवी की टीम ने 9 विकेट खोकर मात्र 62 रन बनाए। अमित कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 14 रन बनाए।

इसके जवाब में आईआईएम मात्र 8.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह आईआईएम ने 6 विकेट से मैच जीता तथा आर ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहेे जिन्होंने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। आलोक सिंह एवं वी राजू ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह के साथ डीपीएस बरार द्वारा आर ठाकुर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर आशिष गेन्द्र, पियूष सेन, ओमन टेटे एवं शैलेष मालवीय थे।


इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच आईएमए व वीआरसीई के मध्य खेला गया। आईएमए ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आईएमए की टीम ने 5 विकेट खोकर 117 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वीआरसीई 5 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी। इस तरह आईएमए ने 24 रनों से मैच जीता तथा डॉ. सुनील सिसोदिया मैन ऑफ द मैच रहेे जिन्होंने पहले तो मात्र 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए जिसमें 02 चौके एवं 07 आसमानी छक्का शामिल थे तथा गेंदबांजी में जौहर दिखाते हुए 3 ओवरों में 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। तथा मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह के साथ डॉ. राजीव पाल एवं डॉ. वहाने द्वारा डॉ. सुनील सिसोदिया को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर बलजीत सिंह मान, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर एवं ए के चौरसिया थे।

आईआईएम के आर ठाकुर मैन ऑफ द मैच चुने गए

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले मैच में आईआईएम की टीम और आरजीपीवी की टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें आर ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में उन्होंने 3 ओवरों में 22 रनों देकर 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट लिए। बॉलिंग के दौरान उन्होंने अपना बॉल ज्यादा तर गुड लैंथ में डाला और विकेट टू विकेट बॉलिंग किया। इसका फायदा उन्हें मिला। इससे विरोधी टीम ज्यादा रने स्कोर नहीं कर पाई। इसके अलावा टीम के आलोक सिंह एवं वी राजू ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा टीम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। और इस तरह आईआई की टीम 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।

डॉ. सुनील सिसोदिया ने 2 चौके और 7 छक्के मारे

आईएमए की टीम से डॉ. सुनील सिसोदिया को मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया। डॉ. सिसोदिया ने मात्र 39 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन स्कोर किए। जिसमें उन्हें 02 चौके एवं 07 छक्के मारे। साथ ही गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए 3 ओवरों में • 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। इस तरह टीम को जीताने में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले डॉ. सुनील का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी ओए के महासचिव परन्दिर सिंह ने प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. राजीव पाल, डॉ. वहाने, डॉ. सुनील सिसोदिया, को-आर्डिनेटर बलजीत सिंह मान, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर एवं एके चौरसिया मौजूद थे।


इन मैचों के दौरान ओए के उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, जोनल प्रतिनिधि, डी.पी.एस. बरार, आशिष गेन्द्र, पियूष सेन, ओमन टेटे, शैलेष मालवीय बलजीत सिंह मान, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर एवं ए के चौरसिया सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।


scroll to top