आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 04 जून से…. प्रतियोगिता में 17 टीमों के 272 खिलाड़ी भाग लेंगे… परविंदर सिंह

IMG_20240604_005719.jpg

भिलाई नगर , 03 जून 2024:-:  आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 04 जून को उद्घाटन समारोह का आयोजन ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एस.सी. एंड सी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी - 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह  04 जून को सेक्टर-1 के इंडोर स्टेडियम में सायं 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया जाएगा। आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने बताया कि एग्जीक्यूटिव क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले 1986 में हुई थी तथा इंटर एलुमनी क्रिकेट की शुरुआत 1997 में हुई और इसका आयोजन जेईसी जबलपुर द्वारा किया गया था। वहां से विजेता टीम खेल विभाग के सहयोग से आगामी वर्षों में टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही थी। पिछले चार वर्षों से ओए ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 टीमों ने भाग लिया और कुल 35 मैच खेले गए। यह टूर्नामेंट 20 मई को शुरू हुआ और फाइनल 9 जून को खेला गया। फाइनल मैच सीएसवीटीयू और एनआईटी रायपुर के बीच खेला गया। सीएसवीटीयू ने फाइनल जीता। डीआईसी ट्रफी टूर्नामेंट 2023 में, 17 टीमों के कुल 225 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया और 35 मैच खेले।

आईआईएमएम विजेता रहा और आंध्र विश्वविद्यालय उपविजेता रहा। इस वर्ष 2024 में फिर से 17 टीमों के 272 खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। महिला अधिकारियों और माइंस बिरादरी की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल किया गया है जिसमें दो शो मैचों के आयोजन की योजना बनाई गई है। पहला शो मैच महिला समाज 11 बनाम महिला एक्जीक्यूटिव 11 के बीच होगा और दूसरा मैच ओए 11 और माइंस 11 के बीच होगा। डीआईसी ट्रफी टूर्नामेंट 2024 के मैच 5 जून  से 25 जून 24 तक निर्धारित हैं।

महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने आगे बताया कि इस वर्ष इस पहली बार टूर्नामेंट हेतु एक कमिटी का गठन किया गया है जिसमें डीपीएस बरार को को-आर्डिनेटर बनाया गया है तथा जी.पी. सोनी, पिजूष सेन एवं डी. सामन्ता को सदस्य बनाया गया है।


scroll to top