्भिलाई नगर 24 मार्च 2023डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता आई.आई.एम.एम. ने मैक्टोसा पर शानदार जीत दर्ज की बी.आई.टी. सींदरी ने आई.आई.ई. को 31 रन से हराया आफिसर्स एसोसिएशन एवं एस.सी. एंड सी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 17 एलुमनी टीम के बीच 35 मैच आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन मैच दिनांक 17.03.2023 को डीआईसी-11 एवं ओए-11 के बीच आयोजित किया गया।
18 मार्च से लीग मैच प्रारंभ किया जाना था परंतु लगातार बारिश होने के कारण मैच प्रारंभ नहीं किया जा सका। बारिश रूकने के बाद आज 23 मार्च को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गये जिसका विवरण इस प्रकार है:-
प्रथम मैच मैक्टोसा व आई.आई.एम.एम. के मध्य खेला गया। आई.आई.एम.एम. ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मैक्टोसा की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन बनाए। इसके जवाब में आई.आई.एम.एम. 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह आई.आई.एम.एम. ने 6 विकेट से मैच जीता तथा शुभम गौतम मैन आॅफ द मैच रहेे जिन्होंन 3 ओवरों में 12 रन देकर 01 विकेट लिए एवं महत्वपूर्ण 21 रन भी बनाएं। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव श्री परविन्दर सिंह के द्वारा शुभम गौतम को प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच आई.आई.ई. व बी.आई.टी. सींदरी के मध्य खेला गया। आई.आई.ई. ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवरों में बी.आई.टी. सींदरी ने 5 विकेट खोकर 93 बनाए। इसके जवाब में आई.आई.ई. ने अपनी 08 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना सकी। इस तरह बी.आई.टी. सींदरी ने 31 रनों से मैच जीता तथा सुशील कुमार मैन आॅफ द मैच रहेे जिन्होंन 3 ओवरों में 18 रन देकर 02 विकेट लिए एवं महत्वपूर्ण 21 रन भी बनाएं। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए जोनल प्रतिनिधि डाॅ. पराग गुप्ता के द्वारा सुशील कुमार को प्रदान किया गया।
इन मैचों के दौरान ओए के महासचिव परविन्दर सिंह, सचिव अखिलेश मिश्रा एवं जोनल प्रतिनिधि डाॅ. पराग गुप्ता, शोवन घोष, डी.पी.एस. बरार, पी. अनु,, राहूल पाली सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।