भिलाई नगर 7 अप्रैल 2023: डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता एन.आई.टी.-राउरकेला ने आई.एम.ए. को 84 रन के विशाल अंतर से हराया तो आई.आई.एम ए. ने वी.आर.सी.ई. को 9 विकेट से हराया आज 06.04.2023 को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गये जिसका विवरण इस प्रकार है:-
प्रथम मैच आई.एम.ए. व एन.आई.टी.-राउरकेला के मध्य खेला गया। एन.आई.टी.-राउरकेला ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एन.आई.टी.-राउरकेला की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। गंभीर सिंह ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए। इसके जवाब में आई.एम.ए. अपने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी। इस तरह एन.आई.टी.-राउरकेला ने 84 रन से मैच जीता तथा गंभीर सिंह मैन ऑफ द मैच रहेे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव श्री परविन्दर सिंह के द्वारा गंभीर सिंह को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर निखिल पेठे एवं दिवाकर सिरमौर थे।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच वी.आर.सी.ई. व आई.आई.एम. के मध्य खेला गया। वी.आर.सी.ई. ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवरों में वी.आर.सी.ई. ने 6 विकेट खोकर 89 रन बनाए। वी.आर.सी.ई. की ओर से विशेष राठी ने 27 रन की पारी खेली। इसके जवाब में आई.आई.एम. ने 10.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह आई.आई.एम. ने 9 विकेट से मैच जीता तथा आर.के. ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहेे जिन्होंने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिए तथा 35 रन की शानदार पारी खेली। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए उपाध्यक्ष श्री जी.पी. सोनी के द्वारा आर.के. ठाकुर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर अखिलेश मिश्रा, जी.पी.सोनी एवं डी.पी.एस. बरार थे।
इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविंदर सिंह, ओए उपाध्यक्ष जी.पी.सोनी जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, डी.पी.एस. बरार, शोवन घोष सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।
मैच अधिकारियों और परविंदर सिंह, महासचिव भिलाई स्टील प्लांट, ऑफिसर्स एसोसिएशन के साथ चर्चा के बाद आज दिनांक 07.04.2023 के दोनों मैच खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। दोनों मैचों के कार्यक्रम की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।
यूपीटीयू वर्सेज आईआईएम शाम 06.00 बजे से रात 08.00 बजे तक
5 ओवर के बाद खराब मौसम के कारण मैच स्थगित घोषित कर दिया गया।
एनआईपीएम बनाम आईआईएमएम
रात 08.00 बजे से रात 10.00 बजे तक भी खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।