भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण……

IMG_20240124_204656.jpg

भिलाईनगर 24 जनवरी 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से विगत दिनों, दुर्ग जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह परीक्षण शिविर पाटन, नंदिनी, अहिवारा और भिलाई में आयोजित किया गया था।

परीक्षण शिविर में निर्धारित मानदंड के अधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण के इस क्रम में,  24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर, भिलाई में वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता थे। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार मंचासीन थे।

इसके साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री रामाराजू, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके साथ ही एलिम्को के संयोजन प्रमुख श्री प्रदीप कुमार भी इस कार्यक्रम में  उपस्थित थे।

श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आपके जीवन में उन्नति आ सके और आप स्वतंत्र रूप से, बिना किसी के निर्भरता के अपना जीवन बिता सके यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आप सब ग्रहणकर्ता हैं और ये हमारा सौभाग्य है कि इस नेक कार्य का माध्यम हम बने। इस वितरण का उद्देश्य है कि आप अपने जीवन को अपने भरोसे और अपनी शक्ति से चला सकें और आत्मनिर्भर बनके समाज में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर सकें।

अपने स्वागत उद्बोधन में श्री शिवराजन ने उपकरण वितरण कि विस्तृत जानकारी देत हुए बताया कि 2022 में एलिम्को के साथ किये गए एमओयू किया गया था। इसके तहत हमने 4 क्षेत्रों नारायणपुर, बालोद, कंकर और दुर्ग जिले को सम्मिलित किया था, जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले में 311 लाभार्थियों को 661 कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है। जिसके अंतर्गत भिलाई में आज 24 जनवरी को 144 लाभार्थियों को 310 उपकरणों का वितरण किया गया।    

25 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे देवांगन समाज भवन, पाटन में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 23 जनवरी 2024 को बीएसपी नंदिनी हॉस्पिटल, नंदिनी, अहिवारा में किया जा चुका है। लाभार्थियों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी ब्रेस और श्रवण यंत्र सहित कई सहायक एवं कृत्रिम उपकरणों का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। अतः सभी हितग्राही निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपने सहायक उपकरण एकत्रित कर लें।


scroll to top