गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला क्षय, कुष्ठ एवं एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला हुए सम्मानित

IMG-20230128-WA0654.jpg

दुर्ग 28 जनवरी 2023/ राष्ट्रीय क्षय, कुष्ठ एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा इसके रोकथाम, नियंत्रण व बचाव हेतु युध्द स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त राज्य बनाये जाने की घोषणा की हैं, जिसके परिपेक्ष्य में दुर्ग जिले के सभी टीबी मरीजों का पूर्ण उपचार व निगरानी की जा रही है। वर्तमान में सभी टीबी मरीजों को निवक्ष्य पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपए की राशि सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही है।

डॉ. अनिल कुमार शुक्ला की पहल पर दुर्ग जिले को टीबी मुक्त जिला बनाये जाने हेतु वर्ष 2022 के समस्त उपचाररत् टीबी मरीजों को गोद लेने की व्यवस्था की गई है। डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि गोद लेने के पश्चात् सभी क्षय रोगियों को अपने स्त्रोतों से न्यूनतम छः माह अथवा उपचार की अवधि तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जायेगा। यह पौष्टिक आहार प्रत्येक माह पोषण किट के माध्यम से क्षय रोगियों को दिया जायेगा। प्रत्येक किट में एक-एक किलो मूंगफली, भुना चना, गुड, सोयाबिन तथा अन्य न्युट्रीशनल सप्लीमेंट प्रदान किया जा रहा है।

इनके द्वारा पोषण किट के साथ ही क्षय रोगियों को भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। जिससे मरीज डॉट्स के माध्यम से दी जा रही दवा बिना अंतराल किए पूरे उपचार तक खाने के लिए प्रेरित रहे। इसके साथ ही कुष्ठ एवं एड्स के नये रोगियों को खोजने का कार्य भी इनके निर्देशन में प्रगति में है। जिसमें इनके द्वारा खोजे गये मरीजों का पूर्ण उपचार कर इन्हें रोगमुक्त करने हेतु किये जा रहे कार्यों की सत्त निगरानी करते हुए उनका पूर्ण उपचार किया जा रहा है।

इनके द्वारा दुर्ग जिले में टीबी, कुष्ठ एवं एड्स उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ, छ.ग. द्वारा सराहना करते हुए मुख्यमंत्री निवास में श्री मनीष बंछोर ओएसडी के माध्यम से पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए।


scroll to top