दुर्ग 25 मई 2023 : पुलिस लाईन, दुर्ग में झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजली देकर राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री के मंशानुरूप 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष "झीरम श्रद्वांजली दिवस” के रूप में बनाए जाने का निर्णय लिया गया था ।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज 25.05.2023 को पुलिस लाईन, दुर्ग में झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकरीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति में डॉ. अभिषेक पल्लव, भापुसे. पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजली दी गई एवं राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस दौरान अनंत कुमार साहू, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मीता पवार, अति. पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी. एडब्ल्यू) दुर्ग, वैभव बैंकर रमणलाल, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, आशीष बन्छोर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, सती
श ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग,
विनोद मिन्ज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग, राजीव शर्मा, उप पुसि अधीक्षक (अपराध) दुर्ग, नीलेश द्विवेदी, रापुसे. उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन जिला-दुर्ग, रमेश चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक, जिला-दुर्ग एवं समस्त रक्षित केन्द्र, दुर्ग एवं पुलिस कार्यालय, दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।