भिलाई नगर 18 मई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत, क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के संस्थापक सदस्य, 158 एफ कैम्प 01 निवासी दिवाकर सिंह गहरवार का उनके गृहनगर ग्राम अटारी रघुराजगढ़ तहसील मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश में निधन हो गया वे 72 साल के थे, उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में ही किया गया ,वे श्रीमती कमला सिंह के पति एवं श्री मंगल सिंह के पिता थे।

दिवाकर सिंह गहरवार क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर किस संस्थापक सदस्यों में से एक थे संस्था एवं समझित में हमेशा समर्पित रहने वाले दिवाकर सिंह गहरवार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे रीवा अपने ग्रह ग्राम में उन्होंने अंतिम सांस ली और उसी दिन उनका उनके गृह ग्राम में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया


भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग के कर्मठ कर्मचारी के रूप में उनकी पहचान थी दूर संचार विभाग में बेहतरीन कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है।





