शहीदों के परिजनों तक पहुंचा मुख्यमंत्री का दिवाली का शुभकामना पत्र और उपहार…..कलेक्टर व पुलिस कप्तान ने शहीदों के घर जाकर सौंपे उपहार….

IMG-20221023-WA0414.jpg

भिलाईनगर 23अक्टूबर2022:! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर शहीदों के परिजनों को प्रेषित शुभकामना संदेश और उपहार संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों के माध्यम से उन तक पहुंचने लगा है।आज 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री का शुभकामना पत्र और दीपावली का उपहार भेंट करने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक डा.अभिषेक पल्लव, शहीद आरक्षक186 श्रीअमित नायक के सेक्टर01सडक01मकाननंबर 11B मैं प्रातः 11:00 बजे पहुंचकर शहीद परिवार को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दिया उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और मुख्यमंत्री की ओर से दीपावली का शुभकामना पत्र और उपहार सौंपते हुए सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने भी शहीदों के परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये सभी शहीद के परिजनों को व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री की ओर से शहीदों के परिजनों के लिए प्रेषित दिवाली का शुभकामना पत्र और उपहार संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी शहीदों के परिजनों के घर पहुुंचकर दिया जा रहा है।


इसके अलावा दुर्ग जिले में कुल 31 शहीद परिवाद निवासरत है जिनको संबंधित थाना प्रभारी अपने राजपत्रित अधिकारियों के साथ उनके निवास पर जाकर दीपावली त्यौहार की भेंट और शुभकामना आज दी गई


scroll to top