रायपुर 10 दिसंबर 2024:- छत्तीसगढ़ के कोरबा में DMF घोटाला केस में ED ने सोमवार को विशेष कोर्ट में 08 हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश किया। इस मामले में निलंबित IAS रानू साहू, राज्य प्रशासनिक अधिकारी माया वारियर और NGO के सेक्रेटरी मनोज कुमार द्विवेदी समेत 16 लोगों आरोपियों के नाम शामिल है। इसमें कुछ कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है।


ED के चालान में 169 पेज का प्रॉसिक्यूटर कंप्लेंट (एक तरह का सारांश) है। इस मामले में हिरासत में चल रहे NGO के सचिव मनोज कुमार द्विवेदी को 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद ED कोर्ट में पेश भी किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनोज को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



कोरबा जिले में हुए डीएमएफ घोटाले के आरोप में जेल में बंद आरोपी मनोज द्विवेदी की रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को ने कोर्ट में पेश किया। जहां ED ने आईएएस रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8 हजार 21 पन्नों का चालान पेश किया है। इसमें 169 पन्नों में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन है। ईडी ने 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रुपए के घोटाले का चालान कोर्ट में पेश किया है।


उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू के करीबी ठेकेदार मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया था। ठेकेदार मनोज कुमार द्विवेदी की गिरफ्तारी इसी मामले में माया वारियर से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर की गई है। मनोज ने दूसरे ठेकेदारों से लगभग 12 करोड़ रुपये वसूले और माया वारियर के जरिये IAS रानू साहू तक पहुंचाया।



