टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के डॉक्टरों ने हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग पर आयोजित कार्यशाला को किया संबोधित

Pre-Conferance-Workshop-at-BMDC-3.jpeg

भिलाई नगर 9 फरवरी 2023 :!सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएमडीसी (भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र) में अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारियों के सम्मेलन के तहत आज प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी और आयोजन भिलाई में 9 से 12 फरवरी  तक किया जा रहा है। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे, सीएमओ प्रभारी डॉ एम रवींद्रनाथ, सीएमओ डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) संजय धर, टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ शिल्पुष भोसले और टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ अमोल कोठियानार मंचस्थ थे।

टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ शिल्पुष भोसले और टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ अमोल कोठियानार ने “हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रारंभ में बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सीएमओ प्रभारी डॉ एम रवींद्रनाथ ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ शैलेंद्र जैन, पूर्व-संयुक्त निदेशक डॉ. मीना जैन एवं पूर्व-संयुक्त निदेशक डॉ ज्योति नरूला भी उपस्थित थे।

सभी प्रतिभागी चिकित्सकों ने इस कार्यषाला को अत्यधिक प्रभावी बताया। साथ ही भाग लेने वाले डाॅक्टरों ने इस तरह की ज्ञानवर्धक कार्यशाला के आयोजन को बेहद उपयोगी निरूपित किया।

दूसरे सत्र में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, भिलाई के निश्चेतना विभाग की प्रमुख डॉ तनुजा आनंद (मुख्य परामर्शदाता), डॉ जयिता सरकार (मुख्य सलाहकार), डॉ अमित अग्रवाल (मुख्य सलाहकार) और डॉ शिखा अग्रवाल (सलाहकार) के मार्गदर्शन में “बेसिक लाइफ सपोर्ट” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। “सीपीआर” देने की तकनीक को विस्तार से प्रदर्शित किया गया जिसे प्रतिभागियों ने बड़े गौर से आत्मसात किया।


scroll to top