चिकित्सको की आपस में जमकर मारपीट ब्रेकिंग :- स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ दीपक वर्मा व डॉ संजय गोयल ने चैम्बर में डॉ दीपक कोठारी की कुटाई की …. मामला सुपेला थाना पहुंचा… दोनों पक्ष की रपट दर्ज….

IMG_20240112_230703.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी । स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल रामनगर के डायरेक्टर द्वारा अस्पताल में ही कार्यरत डॉक्टर दीपक कोठारी के साथ आज स्वयं के चेंबर में बुलाकर जमकर मारपीट की गई। दोपहर भोजन के दौरान हाथ मुक्का से डॉक्टर पर हमला किया। इस दौरान उनके साथ अस्पताल के ही दूसरे डॉक्टर संजय गोयल के द्वारा साथ दिया गया। डॉ दीपक कोठारी के द्वारा यह आरोप लगाए गए हैं । डॉक्टर के द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत सुपेला थाने में की गई है। वही डॉक्टर संजय गोयल ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि केवल झूम झटकी हुई है मारपीट की रिपोर्ट सरासर गलत है

डॉ दीपक कोठारी द्वारा की गई लिखित शिकायत में उल्लेखित किया है कि वह स्पर्श हॉस्पिटल संस्थान में पिछले 7 वर्षों से कार्यरत हैं। आज एक बैठक और चर्चा के नाम पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल ने स्वयं के चैंबर में बुलाया और जब चर्चा चल रही थी, डॉ वर्मा एवं डॉ गोयल के द्वारा दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और फिर डॉ कोठारी को मुक्कों से मारना शुरू कर दिया।

(डॉ संजय गोयल डॉक्टर दीपक वर्मा सुपेला थाना परिसर में)

डॉ. दीपक वर्मा ने गाली-गलौज और मुक्कों से शुरुआत की और उसके बाद डॉ. संजय गोयल ने भी मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। डॉ. दीपक वर्मा इस हद तक पहुंच गये कि कालर पड़कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए धक्का मुक्की की गई अस्पताल के अन्य चिकित्सक और स्टाफ दें हस्तक्षेप कर डॉक्टर के चुगल से मुझे बचाया मैं थाने पहुंचकर इस घटना की लिखित में शिकायत करते हुए मेडिकल मुलाइज कराया मेरी शिकायत पर डॉ दीपक वर्मा डॉक्टर संजय गोयल के खिलाफ 294, 323, 506, का अपराध दर्ज किया गया है

डॉ दीपक कोठारी

वही वही घटना के बाद डॉक्टर दीपक वर्मा डॉक्टर संजय गोयल भी सुपेला थाने पहुंचे और अपने साथ हुए गाली गलौज ऑफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई सुपेला पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करते हुए डॉ दीपक कोठारी के खिलाफ भी मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज कर लिया इस संबंध में डॉक्टर संजय गोयल ने स्टील सिटी ऑनलाइन से चर्चा करते हुए कहां की मारपीट की घटना सरासर गलत है गोयल के अनुसार डॉक्टर कोठारी मरीज का ऑपरेशन करने के बाद दोबारा देखने नहीं आते हैं ओपीडी में भी मरीज को घंटे इंतजार करने के बाद हुए अस्पताल में प्रवेश करते हैं

अधिकांश मरीजों को गुमराह कर की स्पर्श हॉस्पिटल में महंगी इलाज होगा आप लोग मेरी क्लीनिक में दुर्ग आओ वहां सस्ते में मैं आप लोगों का इलाज कर दूंगा हिंदी सभी बातों के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें चेंबर में बुलाया गया था अचानक दीपक कोठारी उग्र हो गए और धक्का मुक्ति करते हुए मां बहन की गालियां देने लगे उनके साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है उन्हें पूर्व में भी संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद सावंत द्वारा समझने का प्रयास किया गया था

किंतु वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे इस घटना की उनके द्वारा लिखित शिकायत सुपेला थाने में की गई है साथ ही डॉक्टर कोठारी के द्वारा डाक्टर बिरादरी से अपील की है कि वे ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।


scroll to top