डॉ. अम्बेडकर की स्मृति में किया रक्तदान, महिलाओं की संख्या ज्यादा रही…..
डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई गई मुहिम का हिस्सा बना भिलाई…….

IMG-20221206-WA0361.jpg

भिलाई नगर 6 दिसंबर 2022:! डॉ. अम्बेडकर की स्मृति में किया रक्तदान, महिलाओं की संख्या ज्यादा रही डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई गई मुहिम का हिस्सा बना भिलाई डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई गई मुहिम ब्लड फॉर अंबेडकर के अंतर्गत इस्पात नगरी भिलाई में भी मंगलवार को रक्तदान किया गया। यहां अंबेडकरवादियों ने मिल कर 95 यूनिट रक्तदान किया।


शिविर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआईजी के साथ जवानों ने भी रक्तदान किया। उल्लेखनीय बात यह रही कि इस रक्तदान शिविर में महिला रक्त दाताओं की संख्या काफी ज्यादा थी। सभी लोग बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के नाम पर ब्लड देने को उत्साहित थे। युवाओं और बुजुर्गों ने भी इस रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान कर सहयोग किया तथा जो रक्तदान नहीं कर सकते थे वह व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग कर रहे थे।


यह रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6  भिलाई में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मुहिम में रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाने मुस्लिम समाज संगठन अल मदद संगठन की सदस्य तथा ईसाई समुदाय के साथियों ने अपनी उपस्थिति देकर कौमी एकता की मिसाल कायम की।


भिलाई दुर्ग के सभी धर्मों और संप्रदाय के लोगों ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें आदरांजली और श्रद्धांजलि रक्तदान के साथ दी। विभिन्न संस्थाओं, समितियों तथा कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग  देकर रक्त दान दाताओं और धम्म सेवकों के लिए फल ,ग्लूकोज पाउडर ,नारियल पानी ,बिस्कुट, चाय और खाने का इंतजाम,बैज, सर्टिफिकेट तथा  सेल्फी प्वाइंट उपलब्ध कराकर कार्यक्रम को सुचारू रूप देने में सभी ने सहयोग दिया।


scroll to top