भिलाईनगर 17 नवंबर 2023 :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. सुबह 8 से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 5.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 5 के बूथ में मतदान किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग में पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने बूथ में सुबह लाइन में लगकर मतदान में हिस्सा लिया गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बुथ क्रमांक- 206 में सुबह-सुबह मतदान किया पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, ने सपरिवार सेक्टर 9 मिडिल स्कूल के मतदान केंद्र में राजधानी के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने भी सुबह-सुबह जाकर अपने मतों मत का प्रयोग किया।बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दूदावत, सीईओ अजय अग्रवाल और श्रीमती वंदना संतोष सिंह बिलासपुर में मतदान केंद्र में मतदान के बाद। भिलाई विधानसभा के छावनी मतदान केंद्र एवं सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय मतदान केंद्र में तनाव का माहौल देखा जा रहा है कई दफा नोक झोक की बात हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह से ही लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं दुर्ग के पूर्व जिलाधीश और संगीता ने भी सेक्टर 9 मतदान केंद्र में लाइन में लगकर मत डाली।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदात अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों में जाकर वोट डाल रहे हैं. वहीं, सभी राजनीतिक पार्टी के नेता, प्रत्याशी समेत अधिकारी- कर्मचारी भी आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना ने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया ।
बेंगलुरु से आए वोट देने, भाई बहन ने पहली बार दिया वोट : सेक्टर 10, सड़क 13, क्वार्टर 2 बी, निवासी ऐश्वर्य अग्रवाल और आराधना अग्रवाल ने पहली बार वोट किया। दोनों बेंगलुरु से वोट देने आए हैं। दोनों ने अपने अनुभव शेयर किया तथा कहा कि उन्हें वोट देने में काफी आनंद आया। शंकरा स्कूल सेक्टर 10 के बूथ क्रमांक 31 में दोनों ने अपने पिता मनोज अग्रवाल पत्रकार के साथ वोट किया। दोनों का कहना है कि हर वोटर को अपने वोट का उपयोग करना चाहिए तभी उन्हें राजनेताओं की गतिविधियों पर टिप्पणी करने का अधिकार है। दोनों ने सभी युवा साथियों से वोट देने की अपील की।
वोटिंग के बीच धमतरी में नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच धमतरी में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया है। कल नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइक पर जा रहे जवानों को टारगेट किया। हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए।
चुनाव आयोग निर्वाचन प्रक्रिया को त्योहार का रूप दे चुका है। संगवारी बूथों पर खास इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से वोट डालने का सिलसिला शुरू हुआ तो मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान थी, वहीं प्रत्याशियों की धड़कनी बढ़ी हुई है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और 1 नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो 3 बजे तक होगा।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और 1 नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो 3 बजे तक होगा। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं। जहां सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा आज दांव पर लगी हुई है वहीं भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित 4 सांसद और 10 विधायक भी चुनावी मैदान में हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, उनकी मां व विधायक रेणु जोगी भी चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में 20 सीटों पर 12 नवंबर को 78 फीसदी मतदान हुआ था।
चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। आज जिन प्रमुख प्रत्याशियों के लिए मतदान होंगे उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन), उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (अंबिकापुर), मंत्री रविंद्र चौबे (साजा), मंत्री अमरजीत भगत (सीतापुर), मंत्री अनिला भेंडिया (डौंडीलोहारा), मंत्री शिव डहरिया (आरंग), मंत्री जयसिंह अग्रवाल (कोरबा), गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण), मंत्री गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़), उमेश पटेल (खरसिया) और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत (सक्ती) शामिल हैं। भाजपा से इस चरण में 4 सांसद डॉ. अरुण साव (लोरमी), गोमती साय (पत्थलगांव), विजय बघेल (पाटन) और रेणुका सिंह ( सोनहत ) शामिल हैं। दस विधायकों में नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), अजय चंद्राकर (कुरुद), बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), शिवरतन शर्मा (भाटापारा), कृष्णमूर्ति बांधी (मस्तूरी), सौरभ सिंह (अकलतरा), रंजना दीपेंद्र साहू (धमतरी), ननकी राम कंवर (रामपुर), पुन्नूलाल मोहले (मुंगेली), धरमलाल कौशिक (बिल्हा) अरुण बोरा (दुर्ग शहर) देवेंद्र यादव (भिलाई नगर) शामिल हैं।
इन 70 सीटों में हो रहा मतदान
भरतपुर – सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज- सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर- चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी- बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं.