रोज-रोज उन सवालों को न उठाओ, जिसकी ठीक से जानकारी ही नहीं है… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ…वर्तमान भारत के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण” पर व्याख्यान…

IMG_20250616_151843.jpg

तो आप भी बन सकते हैं इजराइल-पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ “वर्तमान भारत के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण” पर व्याख्यान दुर्ग ।

दुर्ग 16 जून 2025:- प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, लेखक एवं वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि यदि नेशन की विल पावर राजा के साथ खड़ी हो जाए, तो आप भी इजराइल बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपने अपनी ताकत दिखाई तो दुनिया को समझ आ गया कि आप कौन हो। उन्होंने कहा कि रोज-रोज उन सवालों को न उठाओ, जिसकी ठीक से जानकारी ही नहीं है। श्री कुलश्रेष्ठ भारत विकास परिषद दुर्ग इकाई द्वारा एक निजी होटल में आयोजित “वर्तमान भारत के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण’ विषय पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा इजराइल की आबादी मात्र 95 लाख है। पिछले 22 घंटे से ईरान पर इतना बारूद डाला है कि आने वाली नस्ल बारूद खाते पैदा होगी। पर किसी इजराइली ने नहीं पूछा कि युद्ध विराम कब होगी। यह नेशन की विल पावर को दिखाता है। उन्होंने बताया कि 1971 के युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किय किया था। जिसे दो माह तक खाना खिलाया और वापस भेज दिया। वर्तमान दौर में 9 मार्च 2022 को अंबाला में एक घटना हुई थी। आमतौर पर किसी दवाई का परीक्षण चूहों पर करते हैं। अंबाला से ब्रम्होस मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरा था। बाद में सेना का स्पष्टीकरण आया कि धोखे से बटन दब गया।

इससे साबित हुआ कि भारत किसी के ऊपर पहले से हमला नहीं कर सकती। 70 साल से जो भ्रम फैलाया गया था, इस घटना ने उस भ्रम को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पहले  होनी चाहिए। आप अपने होने का अहसास कराएं, अपनी शक्ति को पहचाने। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव तुलसी सोनी, कोषाध्यक्ष हर्ष जैन, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महापौर अलका बाघमार, विधायक ललित चंद्राकर, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष अनूप गटागट, चेम्बर के प्रदेश मंत्री अशोक , डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ ज्योति वर्मा  सहित दुर्ग-भिलाई के नागरिकगण उपस्थित थे। संचालन प्रो. डॉ. ज्योति धारकर ने किया।


scroll to top