भिलाईनगर 22 अगस्त 2023। शिवानी स्मृति सेवा संस्थान रायपुर द्वारा महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय कॉलेज के सभागार में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की 14 विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन 14 महिलाओं में भिलाई की सोनाली चक्रवर्ती भी शामिल हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि देविका रोतावल थी जो सबसे कम उम्र की गवाह है। उन्होंने आतंकवादी अजमल कसाब के खिलाफ गवाही दी थी और पैर पर गोली लगने के बावजूद 9 साल की उम्र में वह घबराई नहीं और अपनी गवाही पर टिकी रही । बहादुर बेटी का खिताब हासिल करने वाली इस बिटिया का पूरे रायपुर वासियों ने स्वागत व सम्मान किया।
आयोजक डॉ. मुकेश शाह ने बताया कि उनकी बड़ी बहन शिवानी की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित करने का निश्चय किया जो निस्वार्थ भाव से मानवता के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में लेखिका नीलिमा मिश्रा, रानूलाल लूनिया, कवि संजय मृदुल, ईरा पंत, संदीप चक्रवर्ती, नीता श्रीवास्तव रत्ना पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी सहित राजधानी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।