डॉ सुरेश चंद्र पाण्डेय ने RINL में निदेशक (कार्मिक) के साथ निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया…

IMG_20230801_182139.jpg


नई दिल्ली 1 अगस्त 2023 :- डॉ सुरेश चंद्र पाण्डेय ने आरआईएनएल में निदेशक (कार्मिक) के साथ निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण कियाडॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को निदेशक (कार्मिक), आरआईएनएल को निदेशक (वित्त) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के पद का अतिरिक्त प्रभार देकर 01 अगस्त से 03 जुलाई 2024 तक 01 साल की अवधि के लिए या नियमित पदधारी के कार्यभार ग्रहण करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए नियुक्त किया गया है।

पीईएसबी ने फरवरी में उनकी सिफारिश की थी। 8 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद डॉक्टर पाण्डेय का चयन किया गया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की सलेम इकाई में मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड ए) के पद पर कार्यरत रहे डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय ने 11 मई को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई और नवरत्न पीएसई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) के रूप में पदभार ग्रहण किया था।


डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, 1989 में सेल से जुड़े और यहाँ अपनी सेवा देना प्रारंभ किया। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में एमबीए की उपाधि प्राप्त की और उसी संस्थान से कार्मिक प्रबंधन में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की।

डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को आईआर (इंडस्ट्रियल रिलेशन), रिक्रूटमेंट, एचआरपी, वेतन और मुआवजा, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन नीति, नियम और विनियम, अनुबंध श्रम प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण और सेवाएं, कैरियर विकास और उत्तराधिकार योजना, नगर प्रशासन, प्रशिक्षण और विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और सामान्य प्रशासन जैसे कार्मिक और प्रशासन प्रभाग के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है।


scroll to top