ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह मोहन नगर पुलिस कस्टडी से दिनदहाड़े फरार…. 24 घंटे बीतने के बावजूद आरोपी का अब तक सुराग नहीं…

IMG_20250911_140552.jpg

दुर्ग 11 सितंबर 2025:-  हीरोइन ( चिट्ठा) सप्लायर गैंग का मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह मोहन नगर पुलिस की कस्टडी से भाग खड़ा हुआ 24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद दुर्ग जिले की पुलिस उसे नहीं खोज पाई है  पुलिस ने एक अरसे बाद शहर में 25 लाख रुपए कीमत की 246 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पकड़ी, लेकिन पुलिस ठीक से अपनी पीठ थपथपा भी नहीं पाए थे कि कस्टडी से 12 घंटे के अंदर गैंग का मास्टर माइंड मोहननगर थाने से पुलिस को चकमा देकर  महिला मित्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया

  24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है किंतु मोहन नगर पुलिस की कस्टडी से फरार मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और न ही उसकी महिला मित्र का पुलिस सुराग लगा पाई है। वैसे भी दुर्ग जिले में सुर्खियों में रहने वाला मोहन नगर थाना से कुछ समय पहले सुबह-सुबह पेट्रोलिंग वाहन चोरी हो गया था जो रसमडा के पास लावारिस हालत में मिला था सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पेट्रोलिंग वाहन  चोरी करने वाला पुलिस के कब्जे में आ गया था लेकिन पुलिस अपनी बदनामी के डर से कार्यवाही करने के बजाय धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

मोहन नगर थाना पुलिस बुधवार को दोपहर में जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी थी। इस बीच आरोपी गुरजीत सिंह थाने के बाहर पहले से स्कूटी पर इंतजार कर रही महिला के साथ बैठकर फरार हो गया।

हेरोइन (चिट्टा) सप्लायर गैंग का मुख्य सरगना वैशाली नगर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ रूढ़ को पकड़ा गया बुधवार दोपहर पुलिस सभी आरोपियों कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी थी। इस बीच आरोपी गुरजीत थाने में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हे थाने से बाहर निकल गया। सूत्रों के मुताबिक थाने के बाहर एक लाल रंग की स्कूटी में महिला पहले से खड़ी थी।  आरोपी उसके साथ बैठकर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर तलाश में जुटी है 24 घंटे से ज्यादा समय  के बावजूद भी आरोपी और उसका महिला मित्र पुलिस के शिकंजे में नहीं फंसे हैं।

नशीली दवाओं के बाद हेरोइन बेचने लगा आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर का रहने वाला आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ रूढ़ पहले सूखा नशा (प्रतिबंधित) दवाओं को बेचने का काम करता था। इसके चलते उसके खिलाफ  छावनी थाना एनडीपीएस के तहत केस दर्ज है। जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने  दोबारा से नशे का कारोबार शुरू कर दिया, लेकिन इस बार आरोपी सूखे नशे की जगह हेरोइन बेचने का काम शुरू कर दिया।

फरार मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भिलाई दुर्ग सुखनंदन राठौर ने बताया कि  ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह की तलाश जारी है जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होगा


scroll to top