DSP की मौत: शासकीय चिकित्सालय जशपुर की घोर लापरवाही आई सामने…. उप पुलिस अधीक्षक का शव मर्चुरी में रखने के बजाय रखा कबाड़ खाने के पास…. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही मची हलचल…. हाल ही में जशपुर से रायपुर हुआ था तबादला…..

IMG_20230807_225152.jpg

जशपुर 7 अगस्त 2023 :- जशपुर शासकीय चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही सामने आई डीएसपी की मौत के बाद उनके शव को मर्चुरी में रखने के बजाय अस्पताल के कर्मचारियों ने कपड़े में लपेटकर कबाड़ खाने के पास स्टेचर में खुले स्थान पर रख दिया सोशल मीडिया में वीडियो फोटो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मची आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर अस्पताल पहुंचे और उप पुलिस अधीक्षक का शव कबाड़ खाने से हटाकर स- सम्मान उप पुलिस अधीक्षक का शव मर्चुरी में रखवाया और अस्पताल प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई

जशपुर में अजाक में पदस्थ डीएसपी हरिचरण सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान आज मौत हो गई। डीएसपी की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। यहां पर स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

शासकीय चिकित्सालय जशपुर के कबाड़खाना में स्टेचर पर रखा उप पुलिस अधीक्षक का शव

एसएसपी डी रविशंकर ने बताया कि जिले में पदस्थ डीएसपी हरि चरण सिंह की पूर्व मे पदस्थापना अजाक में थी। ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय में हो गया था। वर्तमान में हुआ जशपुर में ही रह रहे थे। तबीयत खराब हो गई थी। पहले वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

शासकीय चिकित्सालय के मर्चुरी में स- सम्मान शव रखावा कर बाहर निकलते एसएसपी डी रविशंकर

उन्हें शासकीय जिला अस्पताल जशपुर रिफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है परिवार वालों के आने के बाद अगली प्रक्रिया विधिवत की जाएगी। वर्तमान में उनकी मृत देह को ससम्मान मरच्यूरी कक्ष में रखा गया है। परिवार वाले के आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार करेंगे।

बता दें, डीएसपी हरिचरण सिंह मनेंद्रगढ़ के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले ही डीएसपी हरिचरण सिंह का तबादला रायपुर हुआ था।


एसएसपी डी रविशंकर ने डीएसपी हरिचरण सिंह आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया। उन्होंने सुबह मरच्यूरी कक्ष पहुंचे जहां डीएसपी का शव ससम्मान रखा गया है।


scroll to top