सेक्टर 9 हॉस्पिटल प्रबंधन की घोर लापरवाही से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की जान खतरे में-.. चन्नाकेशवलू, रवि शंकर सिंह

IMG_20230118_193843.jpg

भिलाई नगर 19 जनवरी 2023:! भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल विभाग में सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री के. के. दशमना जो बॉक्सिंग के राष्ट्रीय कोच है और वीर हनुमान सम्मान से नवाजे गए वह मिराज सिनेमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिन्हें तत्काल सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ले जाया गया डॉक्टरों ने उनके सिर में चोट को देखते हुए उन्हें नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में रेफर किया पर वहां से एंबुलेंस ढाई घंटे बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंची भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे वहां उपस्थित लोगों का सवाल था की इतने बड़े हॉस्पिटल मे न्यूरो का एक अच्छा डॉक्टर नहीं है

इमरजेंसी में दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल्स की ओर ताकना पड़ता है जिससे मरीज की जान खतरे में रहती है जबकि भिलाई इस्पात मजदूर संघ लगातार इस मांग को उठाती रही है कि हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन एवं कार्डियोलॉजी के अच्छे डॉक्टरों की आवश्यकता है साथ ही सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस भी होनी चाहिए जिसमें इमरजेंसी की स्थिति में सेक्टर 9 हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मरीज को जिस हॉस्पिटल में रेफर किया है वहां तक पहुंचाया जा सके ।


भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्नाकेशवलू एवं महामंत्री महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि मरीजों की जान के साथ किये जा रहे खिलवाड़ का हमारी यूनियन पुरजोर विरोध करती है और अस्पताल प्रबंधन से मांग करती है की डॉक्टरों की कमी को तत्काल दूर कर अस्पताल को सर्व्सुविधायुक्त बनाया जाय मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ ना किया जाए अन्यथा भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन कड़े कदम उठाने को बाध्य होगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधन के हठधर्मिता के कारण कई मरीज अपनी जान गवा चुके हैं आने वाले समय में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन नहीं जागता है तो भिलाई इस्पात मजदूर संघ बीएमएस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा एवं प्रबंधन की पूर्ण जिम्मेदारी होगी ।


scroll to top