प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, लापता युवक की लाश डबरी में मिली…पांच आरोपी गिरफ्तार…

IMG-20250713-WA1771.jpg

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, लापता युवक की लाश डबरी में मिली

बिलासपुर 13 जुलाई 2025:- . बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लाश मिलने से सनसनी फैल गई, आपको बता दे सिरगिट्टी थाना इलाके में आने वाले नवापारा में कैलाश ध्रुव की लाश मिली है, जिसके शरीर पर चोट के निशान है, वही लाश मिलने की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुड़ गई है पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक कैलाश

, जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश धूरु नवापारा में रहता था, जो 2 दिन से लापता था, जिसके घर नहीं आने पर परिजनों ने सिरगिट्टी थाने में इस बात की जानकारी दी जिस पर पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए लापता कैलाश की तलाश शुरू की तो एक मकान के पीछे स्थित डाबरी में कैलाश की लाश मिली है

,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है, फ्रेंसिक एक्सपर्ट की मदद से आगे की कार्यवाही जारी है। बताया जा बता रहा है कि कैलाश ध्रुव का किसी से विवाद हुआ था,जिससे आशंका जताई जा रही हैं, की कैलाश धू रु की हत्या की गई है।


scroll to top