भिलाई इस्पात मजदूर संघ के निरंतर प्रयासों से बी एस पी कर्मियों को मिली बड़ी राहत भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने बैठक आयोजित कर सांसद का जताया आभार

IMG-20221228-WA0596.jpg

भिलाई नगर 28 दिसंबर 2022 :! भिलाई इस्पात मजदूर संघ की आवश्यक बैठक आयोजित कर संयंत्र कर्मचारियों को लाइसेंस पद्धति में क्वार्टर आवंटन की धरोहर राशि कम किए जाने पर सांसद विजय बघेल का आभार जताया बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि भिलाई इस्पात मजदूर संघ के निरंतर दबाव के कारण मैनेजमेंट ने क्वार्टर आवंटन के धरोहर राशि को कम किया है इसके लिए कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से मुलाकात के दौरान इस पर शीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया था महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक जनवरी माह में भिलाई किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इसका आयोजन भिलाई में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के तत्वाधान में करने का निर्णय लिया गया महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की बैठक सेलम में आयोजित की गई थी भिलाई इस्पात मजदूर संघ से महामंत्री रवि शंकर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने इस बैठक में भाग लिया जिसमें संयंत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई एवं वेजरिजन एवं इस दौरान ट्रांसफर किए गए

संयंत्र कर्मचारियों के विषय में चर्चा की गई इस विषय को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की गई उनसे कहा गया कि लंबे समय से यह मांग को शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसे पूर्ण किया जायेगा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा कि बीएमएस संयंत्र कर्मचारियों के हित के लिए जो भी वादे किए गए हैं उन वादों को शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे भिलाई मजदूर संघ लगातार 650 स्क्वायर फीट की क्वार्टर की लाइसेंस पद्धति पर देने की मांग कि है सांसद एवं टाउनशिप प्रभारी से करते हुए आया है

भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री रवि शंकर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू के नेतृत्व में निरंतर हल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिनमें कर्मचारियों ज्वलंत मुद्दे जिनमें 650 स्क्वायर फीट लाइसेंस पद्धति में देने 39 माह का एरियस का भुगतान शव वाहन कि सुसज्जित व्यवस्था कैंटीन को दुरुस्त कर 4 नये काफी हाउस सब्सिडी युक्त खोलने संयंत्र के सभी कर्मियों को मोबाइल सिम प्रदान करने संयंत्र कर्मियों के लिए मंगल भवन की व्यवस्था कि जाये ताकि मांगलिक कार्यों में उन्हें सुविधा उपलब्ध हो सके। सेल के लाभांश के साथ ही कर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए उचित लाभांश दिया जाए।


एक कंपनी समान समान नियम के आधार अवकाश लागू हो। प्रोत्साहन राशि के रूप में डेली रिवार्ड स्कीम शुरू की जाए क्योंकि अब उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाया जाता है जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलना चाहिए। सहित विभिन्न मुद्दों पर शीघ्र निराकरण की मांग की सांसद विजय बघेल एवं संयंत्र प्रबंधन ने सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था
अब 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों को लाइसेंस में कराने में मात्र 2.50लाख की राशि जमा करने सहमति प्रदान की भिलाई इस्पात मजदूर संघ 650 स्क्वायर फीट क्वार्टर के लिए भी निरंतर प्रयास कर रहा है और शीघ्र ही इसके नतीजे सार्थक होंगे


अब तक कर्मियों को 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों के लिए 5 लाख की राशि जमा करना पड़ता था!
इस माह दिसंबर में रिटायर होने वाले कर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा!
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को रिटायर होने पर400 स्क्वायर फीट तक के मकान लाइसेंस पद्धति में लेने की सुविधा प्राप्त है। परंतु इसके लिए संयंत्र प्रबंधक द्वारा कर्मियों से 5 लाख की राशि बतौर धरोहर राशि के तौर पर जमा रखी जाती थी।परंतु छोटे मकान 200 स्क्वायर फीट तक वाले को भी लाइसेंस पद्धति से आबंटित करवाने से भी कर्मियों को पांच लाख की राशि जमा करनी पड़ती थी।जिससे कर्मियों को बहुत ज्यादा नुकसान होता था परेशानियों को देखते हुए संयंत्र के केंटीन कर्मियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ से मिल कर अपनी समस्या से अवगत करवाया था और मांग रखी की 200 स्क्वायर फीट तक के मकान को लाइसेंस पद्धति से राशि कम लिया जाए। कैंटीन में कार्य कर चुके कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान होगी।
संयंत्र कर्मियों के इस मांग को देखते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने सांसद भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं टाउनशिप सी जी एम अन्य अधिकारियो से इस विषय पर चर्चा किया तथा छोटे मकानों के लिए कम राशि धरोहर राशि के रूप में लेने की मांग रखी। जिस पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रयासों, बैठको के उपरांत संयंत्र प्रबंधन भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया। अब कर्मियों को 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों को लाइसेंस पद्धति से आबंटित करवाने में मात्र 2.50 लाख राशि ही जमा करना पड़ेगा और इस सुविधा का लाभ कर्मियों को दिसंबर माह से रिटायर होने वाले कर्मियों को भी मिलेगा।

संयंत्र कर्मियों की मांग पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के त्वरित प्रयास से रिटायर हो रहे कर्मियों को मिलने वाले लाभ के लिए संयंत्र कर्मियों ने भिलाई इस्पात मजदूर के पदाधिकारियों को धन्यवाद साधुवाद प्रेषित किया एवं सांसद एवं प्रबंधन का आभार जताया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आई पी मिश्रा मिश्रा महामंत्री रवि शंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता उमेश मिश्रा डॉक्टर सोम भारती वशिष्ठ वर्मा अशोक माहोर सुरेंद्र चौहान प्रकाश अग्रवाल प्रदीप पाल रामजी सिंह श्रीनिवास मिश्रा संजय सिंह जगजीत सिंग गंगाराम चौबे अमृत देवांगन अनिल गजभिए सुदीप गहरवार संदीप पांडे नवनीत हरदेल भागीरथी चंद्राकर भूपेन बंजारे जान ऑथर अनिल जैन आनंद पांडे राज नारायण सिंह घनश्याम साहू ढिल्ली राव प्रशांत मिश्रा गौरव सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे


scroll to top