BMS के निरंतर प्रयासों से बीएसपी कर्मियों को मिली बड़ी राहत…. अब 200 स्क्वायर फीट मकानों को लाइसेंस में कराने के लिए मात्र ढाई लाख की राशि करना होगा जमा….अब तक बीएसपी कर्मी करते थे ₹500000 जमा…

IMG_20221228_000823.jpg

भिलाई नगर 27 दिसंबर 2022 :! भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष चिन्ना केशवेलु महासचिव रविशंकर सिंह के अथक प्रयास की वजह से बीएसपी कर्मियों को मिली बड़ी राहत भिलाई इस्पात मजदूर संघ के निरंतर प्रयासों से बी एस पी कर्मियों को मिली बड़ी राहत अब 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों को लाइसेंस में कराने में मात्र 250000 की राशि करना होगा जमा
अब तक कर्मियों को 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों के लिए 500000 लाख की राशि जमा करना पढ़ता था


इस माह दिसंबर 2022 में रिटायर होने वाले कर्मियों को भी मिलेगा इसका लाभ
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को रिटायर होने पर 400 स्क्वायर फीट तक के मकान लाइसेंस पद्धति में लेने की सुविधा प्राप्त है। परंतु इसके लिए संयंत्र प्रबंधक द्वारा कर्मियों से 500000( पांच लाख) की राशि बतौर धरोहर राशि के तौर पर जमा रखी जाती थी।परंतु छोटे मकान 200 स्क्वायर फीट तक वाले को भी लाइसेंस पद्धति से आबंटित करवाने से भी कर्मियों को पांच लाख की राशि जमा करनी पड़ती थी।जिससे कर्मियों को बहुत ज्यादा नुकसान होता था परेशानियों को देखते हुए संयंत्र के केंटीन कर्मियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ से मिल कर अपनी समस्या से अवगत करवाया और मांग रखी की २०० स्क्वायर फीट तक के मकान को लाइसेंस पद्धति से राशि कम लिया जाए।


संयंत्र कर्मियों के इस मांग को देखते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं टाउनशिप सी जी एम अन्य अधिकारियो से इस विषय पर चर्चा किया तथा छोटे मकानों के लिए काम राशि धरोहर राशि के रूप में लेने की मांग रखी। जिस पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रयासों, बैठको के उपरांत संयंत्र प्रबंधन भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया। अब कर्मियों को 200 स्क्वायर फीट तक के मकानों को लाइसेंस पद्धति से आबंटित करवाने में मात्र 250000( ढाई लाख) राशि ही जमा करना पड़ेगा और इस सुविधा का लाभ कर्मियों को दिसंबर माह से रिटायर होने वाले कर्मियों को भी मिलेगा। संयंत्र कर्मियों की मांग पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के त्वरित प्रयास से रिटायर हो रहे कर्मियों को मिलने वाले लाभ के लिए संयंत्र कर्मियों ने भिलाई इस्पात मजदूर के पदाधिकारियों को धन्यवाद साधुवाद प्रेषित किया।


scroll to top