भिलाई नगर 31 जनवरी 2025:- सेफी चेयरमेन एवं बीएसपी ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में एक लंबा संघर्ष करते हुए 15 वर्षों से लंबित सेल के अधिकारियों को 11 माह के लंबित पर्क्स के एरियर्स भुगतान का रास्ता साफ हुआ है। सेफी ने इस न्याय संगत मांग हेतु माननीय कैट और माननीय कलकत्ता हाईकोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी और उसमें सेल अधिकारियों के पक्ष में फैसला हासिल हुआ था परंतु इस पर्क्स एरियर्स का भुगतान अब तक प्राप्त नहीं हो पाया था। सेफी के निरंतर
प्रयास से इसके भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसकी राशि शीघ्र ही पात्र अधिकारियों के खाते में पहुंचेगी। श्री बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि वर्तमान में पात्र अधिकारियों को सीपीआरएस माॅड्यूल में दिखाई दे रहा है।


श्री बंछोर ने बताया कि इस भुगतान के लिए सेफी ने पुनः इस्पात मंत्रालय एवं डीपीई (वित्त मंत्रालय) का दरवाजा खटखटाया। इस हेतु सेफी ने निरंतर पत्र व्यवहार व विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों व सचिवों से निरंतर मुलाकात कर इस भुगतान की मांग रखी। जुलाई 2024 में डिपार्टमेंट आॅफ पब्लिक इंटरप्राइसेस के अनुमोदन के पश्चात इस्पात मंत्रालय ने 11 माह के लंबित पर्क्स के एरियर्स भुगतान को स्वीकृति प्रदान कर दी थी। तदोपरांत सेफी ने सेल प्रबंधन से 15 वर्षों से लंबित अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स के एरियर्स भुगतान का आग्रह कई बार किया था। अंततोगत्वा 11दिसंबर की सेल सेफी मीटिंग में सेल प्रबंधन ने शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया था।



श्री बंछोर ने इन्हें दिया धन्यवाद
सेफी चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने इस न्याय संगत स्वीकृति के लिए इस्पात मंत्रालय एवं डीपीई का आभार माना। श्री बंछोर ने विशेष तौर पर केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी, केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री श्री बी आर एस वर्मा, तत्कालीन इस्पात सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिंन्हा सहित सेल चेयरमेन श्री अमरेन्दु प्रकाश, डायरेक्ट (पर्सनल) श्री के के सिंह इस्पात संयुक्त सचिव श्री अभिजीत नरेन्द्र तथा डीपीई के संयुक्त सचिव श्री लुकास एल कमसुआं को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सेल के 15000 तत्कालीन अधिकारीगण होंगे लाभान्वित
सेफी चेयरमेन एवं बीएसपी ओए के अध्यक्ष श्री बंछोर ने बताया कि सेफी के संघर्ष तथा अदालतों के इस निर्णय के पश्चात इस्पात मंत्रालय के स्वीकृति से सेल के लगभग 15000 तत्कालीन कार्यपालकगण जो 26.11.2008 से 04.10.2009 के बीच सेवारत थे जिसमें बीएसपी के लगभग 4000 तत्कालीन कार्यपालकगण भी लाभान्वित होंगे।

15 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद जीतइस संदर्भ मे विस्तृत जानकारी देते हुए सेफी,चेयरमेन एवं बीएसपी,ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सबसे पहले सेफी ने सेल में 26-11-2008 से 04-10-2009 के 11 माह के पर्क्स की राशि के भुगतान हेतु माननीय कैट के समक्ष केस दायर किया था। जिसमे माननीय कैट ने सेफी के पक्ष में आदेश दिया था। जिसे सेल प्रबंधन ने कैट के आदेश को माननीय उच्च न्यायालय कोलकाता में चुनौती दी थी। दिनांक 13 सितंबर, 2023 को सेल की रिट याचिका को माननीय कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति श्री तपब्रत चक्रवर्ती की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने खारिज कर दिया।

सहयोग देने वालों का विशेष आभार
11 माह के पर्क्स हेतु सेफी ने वर्ष 2013 में कोर्ट में केस दायर किया था परंतु वर्ष 2015 में अधिवक्ता के फीस भुगतान न होने के कारण यह केस लगभग दम तोड़ चुका था।श्री एन के बंछोर की पहल से सीएमओ के ऑफिसर्स एसोसिएशन की तत्कालीन टीम ने अपने अकाउंट से कोलकाता में अधिवक्ता को पेमेंट कर इस केस को पुनर्जीवित किया। श्री बंछोर ने इस हेतु सीएमओ के तत्कालीन ओए टीम को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके साथी ही श्री बंछोर ने इस संघर्ष को अंजाम तक पहंुचाने हेतु सेफी को सहयोग राशि प्रदान करने वाले आफिसर्स एसोसिएशन, ओए बीएसपी, एक्सीक्यूटीव एसोसिएशन राउरकेला स्टील प्लांट, ओए दुर्गापुर स्टील प्लांट, सीएमओ एक्सीक्यूटीव एसोसिएशन, सेलम स्टील प्लांट एक्सीक्यूटीव एसोसिएशन, वीआईएसएल-ओए, सीएफपी-ओए चंद्रपुर को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके अलावा, सेफी ने इस उपलब्धि के लिए वर्तमान अधिवक्ता एवं सेफी के पूर्व महासचिव देबाशीष लहरी को भी धन्यवाद दिया।
सेवारत अधिकारियों के लिए सीपीआरएस मॉड्यूल में भुगतान निर्देश जारी किया जा चुका था।

सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में किए गए समग्र प्रयासों के फलस्वरूप 11 माह के पर्क्स के भुगतान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके तहत वर्तमान सेल में सेवारत अधिकारियों के लिए सीपीआरएस मॉड्यूल में भुगतान निर्देश जारी किया जा चुका था। श्री बंछोर ने बताया कि आज 31.01.2025 को देर शाम, सेल कॉरपोरेट आफिस नई दिल्ली द्वारा सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार हैः-
सेल संयंत्रों/इकाइयों के सेवानिवृत्त अधिकारियों के मामले में 26.11.2008 से 04.10.2009 या उसके भाग की अवधि के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र भरने के लिए निम्न निर्देशों का अनुपालन करेंः-





- दावेदार को लॉग-इन पृष्ठ पर जाकर ‘Live case’ या ‘Death case’ के विकल्प को चुनना होगा।
- लॉग-इन के लिए ‘Live case’ या ‘Death case’ में अधिकारी का पैन नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करना होगा।
- सभी मामलों में संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी देना अनिवार्य है।4. * चिह्नित फ़ील्ड को भरना अनिवार्य हैं।
- यदि गैर-अनिवार्य फ़ील्ड में आवश्यक जानकारी/दस्तावेज (मिन नंबर सहित) उपलब्ध हैं, तो उन्हें भी प्रदान किया जा सकता है।
- बैंक खाता विवरण के सभी क्षेत्र अर्थात खाता संख्या, IFSC, बैंक का नाम और शाखा का नाम भरना अनिवार्य हैं।
- सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित होने चाहिए।
- दस्तावेज 200kb तक अपलोड किए जा सकते हैं। अपलोड किए गए दस्तावेजों को दावा फॉर्म के अंतिम ‘सबमिट’ से पहले replaced/reloaded किया जा सकता है।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद, फॉर्म का प्रिंट-आउट लेना आवश्यक है और विधिवत हस्ताक्षरित फॉर्म को सेल वेबसाइट पर उसी वेबपेज पर अपलोड करना है और जमा करना है।
- लॉग-इन करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करेंः
https://sail.co.in/en/page/perks-guiding-steps

