अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही…. पंजाब का मादक पदार्थ चिट्टा के तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा….. भट्टी थाना क्षेत्र में 12.89 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार…

IMG_20240202_161829.jpg



भिलाईनगर 2 फरवरी 2024 :- अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।पंजाब के मादक पदार्थ चिट्टा के तस्करों पर दुर्ग पुलिस ने कसा शिकंजा पंजाब के फिरोजपुर से लाकर कर रहे थे दुर्ग भिलाई में सप्लाई। थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र से तकरीबन 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) जुमला कीमती तकरीबन 75,000 रूपये एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन आरोपियों से बरामद। 03 आरोपी गिरफ्तार।


एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई भट्ठी की संयुक्त कार्यवाही। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे,

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक, (भिलाई नगर) विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की पंजाब निवासी सोनू सिंह एवं मनदीप सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) लेकर आये है

जिसे लोक सप्लाई करने के लिए श्रमिक नगर छावनी निवासी विक्की सोनी लेने के लिए बचत स्तंभ सेक्टर 01 के पास आने वाला है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पंजाब निवासी सोनू सिंह, मनदीप सिंह तथा विक्की सोनी को पकड़ा गया।

मौके पर विधिवत् इनकी तलाषी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मषीन मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नषीली पदार्थ सहित इलेक्ट्रानिक मशीन, जुमला कीमती तकरीबन 75,000/- रूपये की मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना भिलाई भट्ठी से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 21(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, अजय गहलोत थाना भिलाई भट्ठी से आरक्षक शैलेष यादव, अंकित सिंह व जी.जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम –
01.सोनू सिंह पिता बलबीर सिंह 27 साल निवासी ग्राम शहजादी जिला फिरोजपुर पंजाब।
02.मनदीप सिंह पिता निर्मल सिंह 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना कालकरा जिला मोगा पंजाब।
03.विक्की सोनी पिता रामनारायण सोनी 30 साल निवासी शनि मंदिर के पास श्रमिक नगर छावनी भिलाई।


scroll to top