मड़ई मेला, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कड़ी कार्यवाही…लगभग 350 लोहे के कड़े पुलिस द्वारा जप्त..

IMG-20260117-WA1515.jpg

मड़ई मेला, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कड़ी कार्यवाही

🔴 कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर Zero Tolerance
🔴 मड़ई मेला, बाजार एवं भीड़-भाड़ क्षेत्रों में विशेष अभियान
🔴 लोहे का कड़ा पहनकर दहशत फैलाने वाले युवकों पर कार्रवाई
🔴 अड्डेबाजी करने वालों पर सख़्त निगरानी
🔴 लगभग 350 लोहे के कड़े पुलिस द्वारा जप्त

दुर्ग 17 जनवरी 2026:- दुर्ग जिले के नगर क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेला, साथ ही बाजार क्षेत्रों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक पुलिस बल तैनात कर सघन निगरानी एवं विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा यह पाया गया कि कुछ असामाजिक किस्म के युवक बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर मड़ई मेला, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर घूमते हुए अड्डेबाजी कर रहे थे, जिससे आम नागरिकों में भय एवं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी। ऐसे तत्वों को तत्काल चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करते हुए लोहे के कड़े उतरवाए गए तथा उन्हें भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की स्पष्ट चेतावनी दी गई।

अभियान के अंतर्गत लगभग 350 लोहे के कड़े पुलिस द्वारा जप्त किए गए। दुर्ग पुलिस की इस सख़्त, प्रभावी एवं समयोचित कार्यवाही से मड़ई मेला, बाजार एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अनुशासन बना रहा तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ।

दुर्ग पुलिस स्पष्ट रूप से चेतावनी देती है कि मड़ई मेला, बाजार, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अड्डेबाजी, हथियारनुमा वस्तुएँ पहनकर घूमने, भय का वातावरण निर्मित करने अथवा कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आगे भी बिना किसी पूर्व सूचना के कठोर एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जनसुरक्षा सर्वोपरि है — कानून तोड़ने वालों के लिए किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।


scroll to top