भिलाई नगर 19 मार्च 2023। शराब पीकर वाहन चलाने वालों में दुर्ग पुलिस का एक अलग ही खौफ देखने को मिल रहा है। आधी रात को प्रमुख चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर से एल्कोहल की हो रही जांच और जुर्माना वसूली की कार्रवाई से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को खासा भयभीत कर रखा है। लगभग ढाई महीने में ही ऐसे वाहन चालकों से 8 लाख रुपए से ज्यादा की जुर्माना वसूली हो चुकी है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दुर्ग पुलिस का ट्रैफिक महकमा सख्त रवैया अपनाया हुआ है। ब्रीथ एनालाइजर से जांच में एल्कोहल की पुष्टि होने की स्थिति में प्रत्येक वाहन चालक पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है। 18 मार्च की रात 11 से 2 बजे तक पुलगांव चौक, धमधा अण्डरब्रिज और उतई रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग किया।
इस दौरान ट्रक से लेकर कार और मोटर साइकिल चालकों को रोककर ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। इस जांच में 15 वाहन चालक शराब पीए हुए पाए गए। इसमें 4 भारी वाहन, 4 कार व 7 मोटर साइकिल चालक शामिल हैं। प्रत्येक वाहन चालक पर 10 – 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए सभी चालकों के लाइसेंस को निलंबित करने परिवहन विभाग को प्रकरण प्रेषित किया गया है।
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कारण ही सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं। शराबी खुद की जान मुसीबत में डालते ही है साथ अन्य वाहन चालकों की भी जान ले लेते हैं। ऐसे में पुलिस अभियान चलाकर शहर के चौक चौराहों में एल्कोमीटर ब्रीथ एनालाईजर से वाहन चालकों की जांच कर रही है। जनवरी माह में जनवरी-21, फरवरी-27 और 15 मार्च तक 33 कुल 81 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 8 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
गौरतलब रहे कि जिले में बढ़ते सड़क हादसे प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का कारण है। हर रोज सड़क हो रहे है। सड़क हादसे का मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन चलाना सामने आया है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस इन दिनों गंभीर दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं स्वयं दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव आधी रात को सड़क पर उतर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की क्लास ले रहे हैं।
नशे में न चलाएं वाहन – ट्रेफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने बताया कि बढ़ते यातायात दबाव को देखते सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए आम जनता को समझाईश दी जा रही है। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किंग, आम रास्ते में वाहन खड़ी ना करने व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने तथा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है।