दुर्ग पुलिस की लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुध्द कार्यवाही मवेशी मालिकों द्वारा मवेशियों को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही….36 लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस की धारा 152 बीएनएसएस के तहत की गई कार्यवाही।

IMG_20250802_225509.jpg

दुर्ग पुलिस की लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुध्द कार्यवाही मवेशी मालिकों द्वारा मवेशियों को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

. पूर्व में लापरवाह मवेशी मालिकों को दिया गया था चेतावनी।

. 36 लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस की धारा 152 बीएनएसएस के तहत की गई कार्यवाही।

. लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस के तहत 50,000/- रुपए बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है।

. सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए की गई कार्यवाही।

. लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।

भिलाई नगर 02 अगस्त 2025 :- संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा समीक्षा किए जाने पर आवारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होना पाया गया। लापरवाह मवेशी मालिकों को पूर्व में मवेशियों को खुला नहीं छोड़ने के लिए समझाइश दिया गया था।लापरवाह मवेशी मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया जाता है, जो सड़क, आम मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।

लापरवाह मवेशी मालिकों के उक्त कृत्य के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा  01/08/2025 को विशेष अभियान चलाते हुए 36 लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस की धारा 152 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस के तहत 50,000/- रुपए का बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जावेगा। ‎


scroll to top