नया इतिहास रचने जा रहा दुर्ग रेलवे स्टेशन – विजय बघेल
00 प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखी आधारशिला
00 भिलाई पावर हाउस स्टेशन में मौजूद रही केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह.व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय…

IMG_20230806_171811.jpg


भिलाई नगर – दुर्ग 6 अगस्त 2023 / सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग का रेलवे स्टेशन नया इतिहास रचने जा रहा है। आने वाले दिनों में दुर्ग स्टेशन में आने वाले रेल यात्रियों को एयरपोर्ट के जैसा अहसास होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास से ऐसा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दी गई सौगात को हम सब उनके आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करते हुए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। सांसद विजय बघेल ने यह बातें दुर्ग स्टेशन पर आज सुबह आयोजित एक गरिमामय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दुर्ग और भिलाई पावर हाउस सहित देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर भी एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाई के महापौर नीरज पाल भी उपस्थित थे।


सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चन्द्राकर , सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,दीनानाथ नैय्यर, संजय दानी ,राजेंद्र पाध्ये, देवेंद्र सिंह, चंदेल ,अरुण सिंह ,संजय बघेल, शंकर लाल देवांगन ,उज्जवल दत्ता, भागचंद जैन,

कमलेश पांडेय, प्रदीप जैन बाकलीवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। वहीं भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के साथ भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


दुर्ग के कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिला करेंगी। अभी इस स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इस योजना के बाद बाद में स्टेशन में व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा ।


गौरतलब रहे कि पुनर्विकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से प्रेरित है।


scroll to top