दुर्ग- भिलाई के लोकप्रिय होम्योपैथिक चिकित्सक एन.पी अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों ने घड़ी चौक सुपेला ट्रेफिक टावर के पास सैकड़ों लोगों को कराया भोजन…

IMG-20250619-WA1350.jpg

द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों ने कराया भोजन


भिलाईनगर 19 जून 2025:- भिलाई दुर्ग शहर के होम्योपैथी के लोकप्रिय चिकित्सक रहे डॉ एन.पी.…अग्रवाल ( डॉ नित्य प्रकाश अग्रवाल जी )के द्वितीय पुण्यतिथि पर घड़ी सुपेला चौक ट्रेफिक टावर के बाजू   सुपेला में  उनके परिजनों की ओर से सार्वजनिक रूप से राहगीरों लोगों को दोपहर में भोजन कराया गया।

भोजन में पुरी, पुलाव, सब्जी और मीठा मे गुलाब जामुन  परोसा गया। लगभग 735 लोगों ने भोजन प्राप्त किया।

इस अवसर पर मनोज अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशि अग्रवाल ,होम्योपैथिक चिकित्सक  पंकज अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा अग्रवाल, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ नितेश अग्रवाल, सर्राफा व्यवसायी कणिका अग्रवाल सहित भारी संख्या में उनके परिजन भी इस मौके पर लोगों को भोजन ग्रहण  करवा रहे थे……..


scroll to top