दुर्ग विधानसभा कोर कमेटी ने लिया निर्णय :: जनहित के मुद्दों को लेकर 20 जुलाई को भाजपा करेगी जंगी प्रदर्शन…..विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल की कारगुजारियों को उजागर करने दुर्ग शहर विधानसभा आरोप पत्र समिति का हुआ गठन

IMG_20230712_233919.jpg

दुर्ग 13 जुलाई 2023। भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग शहर विधानसभा कोर कमेटी की मासिक बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा के सांसद विजय बघेल, जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई

बैठक में दुर्ग शहर विधानसभा कोर कमेटी द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णयों के आधार पर संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए आगामी कार्यों की जानकारी रखी गई। बैठक के दौरान शहर विधानसभा स्तरीय आरोप पत्र समिति का गठन किया गया। जिसमें दुर्ग विधानसभा आरोपपत्र समिति के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर को बनाया गया एवं सदस्य के रूप में भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, दिनेश देवांगन एवं गजेंद्र यादव को रखा गया है।

बैठक में दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों में व्याप्त समस्याओं एवं भ्रष्टाचार के मामलों को सूचीबद्ध किया गया तत्पश्चात यह निर्णय लिया गया कि दुर्ग शहर समस्याओं का गढ़ बन चुका है जनता को मूलभूत समस्याओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे अनेकों मुद्दों को लेकर आगामी 20 जुलाई को जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को आगामी चुनाव हेतु घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के संयोजक जैसी बड़ी जवाबदारी प्रदान की है, घोषणा पत्र समिति में सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री विधायक, पूर्व विधायक सम्मिलित है, हम सभी के संयुक्त प्रयासों से और प्रदेश की आम जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा पत्र निर्माण किया जाएगा। सांसद विजय बघेल ने दुर्ग विधानसभा के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि घोषणापत्र में रखने लायक जो भी सुझाव हो उसे निसंकोच मुझे प्रदान करें ताकि उसे समिति के समक्ष रखने के पश्चात घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके। आगामी चुनाव में सब के सम्मिलित प्रयास और मार्गदर्शन से सामूहिक नेतृत्व में हम सभी को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम लहराना है।

भाजपा दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 22 जून को संपन्न हुए कार्यक्रम आशा से भी अधिक सफल रहा और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर में हुई जनसभा में दुर्ग जिले से बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजनों ने हिस्सा लिया। दोनों सफल कार्यक्रम सामूहिक प्रयास के कारण संभव हो सके। अब फिर से हमें संगठनात्मक कार्यों में जुटना है। आगामी दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा स्तर पर वृहद प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में दुर्ग शहर में विधानसभा स्तरीय आंदोलन होगा, जिसमें कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जाएगा, यह आंदोलन सुनियोजित ढंग से संपन्न हो उसके लिए भी हम सभी को चिंतन एवं तैयारियां करनी होगी।

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, कांतिलाल जैन, मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार, साजन जोसेफ रहे। ..


scroll to top